Breaking News

गहलोत-सचिन में सुलह कराने जयपुर जाएंगे वेणुगोपाल

नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही गुटबाजी के और तेज होने की खबरों के बीच पार्टी महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल सुलह कराने के मकसद से अगले सप्ताह जयपुर जाएंगे।

ये भी पढ़ें:-Delhi MCD Election 2022: दिल्ली निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, जानें इसकी अहम बातें

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि वेणुगोपाल 29 नवंबर को जयपुर पहुंचेगें और गहलोत तथा पायलट के बीच जारी गुटबाजी को खत्म करने के लिए दोनों धड़ों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। वह इस दौरान वहां भारत जोड़ो यात्रा पहुंचने को लेकर चल रही तैयारियों का भी जायजा लेंगे।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के विवाद के बीच केसी वेणुगोपाल का राजस्थान दौरा चर्चा में आ गया है। कहा जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा की जायजा लेने के साथ-साथ वेणुगोपाल गहलोत-पायलट विवाद पर भी नेताओं से बात कर सकते हैं। भारत जोड़ो यात्रा के बीच हो रहे इस विवाद से पार्टी आलाकमान नाखुश है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री के पायलट को लेकर दिये गये तीखे बयान के बाद गुटबाजी तेज हो गई है और पायलट समर्थक गुर्जर नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा को प्रभावित करने के संकेत दिये हैं। राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा अच्छे तरीके से संचालित हो यह सुनिश्चित करने के लिए वेणुगोपाल जयपुर जा रहे हैं। इस बीच वेणुगोपाल ने राजस्थान कांग्रेस में किसी तरह की धड़ेबाजी से इंकार किया और कहा कि वहां भारत जोड़ो यात्रा का विरोध नहीं होगा बल्कि कांग्रेस इस यात्रा के माध्यम से राजस्थान में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़ें-डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी पर लगया आरोप, कहा- केजरीवाल की हत्या की रच रहे साजिश

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …