Breaking News

गुलाम नबी का बड़ा बयान, केजरीवाल से बोले बीजेपी-कांग्रेस में सीधी टक्कर

  • गुलाम नबी आजाद  का बड़ा बयान

  • कांग्रेस-बीजेपी में सीधी टक्कर

  • केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया

  • आम आदमी पार्टी सक्षम नहीं

नेशनल डेस्क: गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) कांग्रेस छोड़ने के बाद भी कांग्रेस की ओर से बैटिंग करते नजर आ रहे हैं। गुलाम नबी ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान पर तिखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गुजरात और हिमाचल में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की सीधी टक्कर है।

ये भी पढ़ें: अरविंंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, मोरबी पुल बनाने वालों को बचाया जा रहा

केजरीवाल को जवाब

डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (Democratic Azad Party) के संस्थापक गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि गुजरात (Gujarat Vidhansabha Election 2022) और हिमाल प्रदेश (Himachal Pradesh Vidhansabha Election 2022) के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ही बीजेपी को सीधी टक्कर दे सकती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में दम नहीं है। गुलाम नबी ने अरविंद केजरीवाल के दिए एक बयान को लेकर ये प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी करते हुए कांग्रेस को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि लिखकर रख लो कांग्रेस गुजरात में पांच सीट भी हासिल नहीं कर पाएगी। जिसको लेकर गुलाम नबी ने टिप्पणी की है। उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों में  उनकी पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही, लेकिन वे चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी ज्यादा सीटें जीते।

‘आप’ सक्षम नहीं

गुलाम नबी ने आम आदमी पार्टी को लेकर कहा कि वे सक्षम नहीं है। आप केवल यूटी  दिल्ली की पार्टी है। दोनों राज्यों में कांग्रेस अच्छा  प्रदर्शन करेगी। गुजरात और हिमाचल में कांग्रेस बीजेपी को सीधी टक्कर देगी।

ये भी पढ़ें: तंजानिया का प्रेसिजन एयलाइन का विमान झील में गिरा, हादसे में 19 लोगों की मौत

कांग्रेस से क्यों हुए अगल?

आजाद ने कांग्रेस को लेकर कहा कि हालांकि मैं कांग्रेस से अलग हो गया हूं, लेकिन मैं उनकी धर्मनिरपेक्षता की नीति के खिलाफ कभी नहीं था। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी इसलिए छोड़ दी क्योंकी पार्टी का सिस्टम का कमजोर हो गया था। आजाद  ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी इन राज्यों में कुछ नहीं कर सकती, वे पंजाब में जीतने के बावजूद विफल रहे हैं और पंजाब के लोग उन्हें फिर से वोट नहीं देंगे।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …