Breaking News

Giorgia Meloni बनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इटली में धुर दक्षिणपंथी सरकार

  • इटली को मिली पहली महिला प्रधानमंत्री

  • जॉर्जिया मेलोनी ने ली पीएम पद की शपथ

  • मेलोनी करेंगी गठबंधन सरकार का नेतृत्व

  • द्वितीय विश्व युद्ध के बाद धुर दक्षिणपंथी सरकार

 

इंटरनेशनल डेस्क: इटली (Italy) को पहली महिला प्रधानमंत्री (First Female Prime Minister) मिल गई है। आज 22 अक्टूबर को जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने इटली की प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मेलोनी ने इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मट्टरेल्ला (President Sergio Mattarella) के समक्ष राष्ट्रपति महल में पीएम पद की शपथ ली। जॉर्जिया मेलोनी नव-फासीवादी विचारों से जुड़ी ब्रदर्स ऑफ इटली (Brothers of Italy) पार्टी की नेता हैं।

ब्रदर्स ऑफ इटली की सरकार

मेलोनी की ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी को राष्ट्रीय चुनाव (National Election) में सबसे ज्यादा वोट मिले थे। 25 सितंबर को इटली राष्ट्रीय चुनाव के नतीजे (Results) घोषित किए गए थे। मेलोनी ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल (Ministry) की घोषणा की थी। जॉर्जिया मेलोनी गठबंधन सरकार (Coalition) का नेतृत्व करेंगी।

ये भी पढ़ें: चीन में भारी राजनीतिक घमासान, शी जिनपिंग की तीसरी ताजपोशी के दौरान हाई-वोल्टेज ड्रामा

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद धुर दक्षिणपंथी सरकार

गठबंधन सरकार में दक्षिणपंथी लीग ऑफ माटेओ साल्विनिक और पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की अध्यक्षता वाली पार्टी फ्रोजा इटालिया पार्टी शामिल हैं। मेलोनी की सरकार द्वितीय विश्व युद्ध (II World War) के बाद से इटली में बनने वाली धुर दक्षिणपंथी (Right Wing) सरकार है।

ये भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर क्रैश में 5 जवानों की मौत , तकनीकी खराबी की ATC से की थी शिकायत

शपथ ग्रहण के बाद विश्वास मत

शपथ ग्रहण (Oath taking ceremony) के बाद नई सरकार को अगले सप्ताह संसद के सदनों में विश्वास मत (Confidence Motion) प्राप्त करना होगा। 1946 के बाद से इटली की 68वीं सरकार (68th Government) को कई चुनौतियों (Challenges) का भी सामना करना होगा, इनमें यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के साथ बिजली की बढ़ती लागत शामिल हैं। इसके साथ ही मंदी की आशंका भी गहरा रही है।

About Mansi Sahu

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …