Breaking News

बॉयफ्रेंड की सगाई का विरोध करने पहुंची प्रेमिका की जमकर पिटाई,जमीन पर घसीटा

  • बॉयफ्रेंड की सगाई का विरोध करने पहुंची प्रेमिका की जमकर पिटाई हुई

  • लड़की वहीं बेहोश होकर गिर गई

  • लड़की को इलाज के लिए अस्पताल भेजा

(उत्तरप्रदेश डेस्क)मेरठ में बॉयफ्रेंड की सगाई का विरोध करने पहुंची प्रेमिका की जमकर पिटाई हुई। तभी लड़की के घरवाले भी वहां पहुंच गए। पहले तो लड़की को समझाकर ले जाने की कोशिश की। लेकिन जब वो नहीं मानी तो भाई ने उसे जमकर पीटा। लड़की वहीं बेहोश होकर गिर गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। लड़की को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां हालत गंभीर बताकर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।ये मामला मेरठ के रोहटा इलाके के सतवाई गांव का है। यहां एक लड़का रिंकू उर्फ छोटा रहता है। चर्चा है कि रिंकू का घर के पड़ोस में रहने वाली लड़की से 8 साल से अफेयर चल रहा था। रिंकू के घरवालों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया।

बुधवार को घरवाले बेटे की सगाई लेकर लड़की के घर जाने की तैयारी कर रहे थे। उसी वक्त पड़ोस में रहने वाली वह लड़की पहुंच गई जिसका रिंकू से अफेयर था। उसने इंगेजमेंट का विरोध किया तो लड़के के परिवार वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, लड़की जब रिंकू के घर पहुंची, तो वो लोग सगाई के लिए निकलने वाले थे। लड़की ने प्रेमी के घर पहुंचकर हंगामा कर दिया। उसने लड़के के घरवालों का विरोध किया कि वो लड़के की शादी कहीं और नहीं कर सकते।

लड़के के घरवालों ने लड़की की ये हरकतें देखी तो उसके घर पर फोन करके बताया। लड़की की मां भी लड़के के घर पहुंची और अपनी लड़की को वापस घर ले जाने लगी। मां के चिल्लाने के बाद भी बेटी घर नहीं गई तो लड़की का भाई मौके पर आया।

लड़की के भाई ने प्रेमी के घर पहुंचकर अपनी बहन और मां को काफी डांटा उन्हें घर ले जाने लगा। समझाने के बाद भी लड़की घर जाने को तैयार नहीं हुई तो भाई ने उसे वहीं मारना-पीटना शुरू कर दिया। भाई ने बहन को पीटते हुए कहा- तूने हमारी इज्जत मिट्‌टी में मिला दी। उसने बहन को इतना मारा कि वो प्रेमी की चौखट पर ही गिरकर बेहोश हो गई।

तभी किसी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को बताया कि लड़की को पड़ोसी लड़के के घरवालों ने पीटा है और वो उनकी चौखट पर ही मर गई। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा युवती को बुरी तरह पीटा गया है। वो बेहोश पड़ी थी।

पुलिस ने मामले को शांत कराया युवती को परिजनों के साथ सीएचसी में इलाज के लिए भेजा। जहां डॉक्टरों ने युवती की हालत गंभीर बताकर उसे मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ के एक निजी अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा है। हालत गंभीर है।

वहीं पुलिस ने मौके से युवती के भाई को पकड़ा है, जिसने अपनी बहन को पीटा और पुलिस को गलत सूचना भी दी थी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर रामकुमार का कहना है कि मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, मारपीट का मामला था। लड़की बेहोश थी उसे इलाज के लिए भेजा गया है। किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …