Breaking News

Goa Politics: गोवा में पूर्व सीएम समेत कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में हुए शामिल, माइकल लोबो ने कहा- कांग्रेस छोड़ो, बीजेपी को जोड़ो

  • गोवा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

  • बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के 8 विधायक

  • कांग्रेस छोड़ो, बीजेपी को जोड़ो का दिया नारा

नेशनल डेस्क: कांग्रेस पार्टी पूरे देश में भारत जोड़ो अभियान चला रही है। लेकिन गोवा में 11 विधायकों वाली कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा झटका दिया है और उसके 8 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजूदगी में आज कांग्रेस के 8 विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन किया है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक माइकल लोबो ने कहा कि हम पीएम मोदी और सीएम प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोडो, बीजेपी को जोड़ो का हमने नारा दिया है। आज कांग्रेस के सभी बागी विधायक सीएम प्रमोद सावंत से मुलाकात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुंछ में बस खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत, 24 से ज्यादा यात्री घायल

गोवा में कांग्रेस के कद्दावर नेता दिगंबर कामत , माइकल लोबो समेत आठ विधायक अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा ज्वाइन करने से पहले बागी विधायकों ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात भी की है। इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनवड़े ने इन आठ विधायकों के भाजपा में शामिल होने का दावा किया था। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ कांग्रेस विधायकों की जो तस्वीर सामने आई थी, उसमें विधायक माइकल लोबो, दिगंबर कामत, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिक्वेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस दिखे थे।

बता दें कि 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में सत्ताधारी भाजपा के 20 विधायक हैं। वही, कांग्रेस के पास कुल 11 विधायक हैं। 8 विधायकों के कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेस के अब राज्य में तीन विधायक रह जाएंगे। ये पहला मौका नहीं है जब गोवा कांग्रेस में फूट पड़ी है। इससे पहले, जुलाई 2019 में कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। पाला बदलने वाले विधायकों में विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर भी शामिल थे। हालांकि, 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कावलेकर समेत 6 बागी विधायकों को हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: लाइफ पार्टनर चुनते समय इन बातों का ख्याल रखें, वरना जीवन भर पड़ेगा पछताना

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …