सोने- चांदी की कीमतों में फिर आया उछाल
सोने की कीमत 51401 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंची
चांदी 1696 रुपये बढ़कर 67630 रुपये पर पहुंचा
नेशनल डेस्क: सोने की कीमतें एकबार फिर बढ़ गई हैं। आज सितंबर महीने के शुरुआत में सोने की कीमतों में तो तेजी देखी ही जा रही है, इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी तगड़ी बढ़त दर्ज की गई है। तो वहीं, अगस्त महीने में सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा।
51000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ चुका सोना एक बार फिर उछला है। वहीं चांदी की कीमतों में भी अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के दाम तेजी के साथ खुले। 24 कैरेट सोने का भाव सोमवार की तुलना में 155 रुपये महंगा खुला। सोना 155 रुपये चढ़कर 51401 रुपये पर खुला। वहीं चांदी 1696 रुपये बढ़कर 67630 रुपये पर खुली।
देशभर के सर्राफा बाजार पर एक नजर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी किए गए रेट के मुताबिक, आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 51401 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में 51195 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 47083 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई तो 18 कैरेट वाले सोने की कीमत गिरकर 38551 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत 67630 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।
Read More Stories
- पंचतत्व में विलीन हुए भारत रत्न प्रणब मुखर्जी, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई
- Suresh Raina के भाई की भी हुई मौत, रैना ने अब Police से मांगी मदद
- एक ही सांप ने महीने में लड़के को 8 बार काटा, जानिए क्या है पूरा मामला
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार दोपहर कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 1.02 फीसद या 20.20 डॉलर की भारी बढ़त के साथ 1,998.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.22 फीसद या 24.08 डॉलर की भारी बढ़त के साथ 1,991.88 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी के भाव की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, कॉमेक्स पर मंगलवार दोपहर चांदी की वायदा कीमत 1.89 फीसद या 0.54 डॉलर की बढ़त के साथ 29.14 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखी। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 2.30 फीसद या 0.65 डॉलर की बढ़त के साथ 28.79 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।
- चारु सिन्हा बनीं CRPF श्रीनगर सेक्टर की IG, पद संभालने वाली पहली महिला IPS
- BJP के राष्ट्रीय महासचिव का परिवार Corona की चपेट में, सभी सदस्य हुए क्वारंटीन
विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर बीते सप्ताह सोने-चांदी में नरमी रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर का सोना वायदा पिछले सप्ताह 567 रुपये यानी 1.09 प्रतिशत टूट कर सप्ताहांत पर बाजार बंद होते समय 51,448 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सितंबर का सोना मिनी वायदा भी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,050 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। चांदी का सितंबर वायदा 1,091 रुपये यानी 1.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,976 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। नवंबर का चांदी मिनी वायदा भी 1.05 फीसदी लुढ़ककर सप्ताहांत पर 68,836 रुपये प्रति किलोग्राम रही।