Breaking News

यूपी में ट्रेन से सफर करने वाली महिलाओं के लिए गुड न्यूज, रेलगाड़ियों में लगाए जाएंगे 74 पिंक कोच

  • उत्तर प्रदेश में ट्रेन से सफर करने वाली महिलाओं के लिए एक गुड न्यूज

  • रेलवे प्रशासन ने प्रत्येक रेलगाड़ी में अलग से पिंक कोच लगाने की कोशिश

  • महिलाओं के लिए सीटें होंगी आरक्षित

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में ट्रेन से सफर करने वाली महिलाओं के लिए एक गुड न्यूज है। रेलवे प्रशासन उनकी यात्रा को और सुरक्षित बनाने के लिए प्रत्येक रेलगाड़ी में अलग से पिंक कोच लगाने जा रहा है। पहले चरण में उत्तर, पूर्वोतर और एनसीआर की ट्रेनों में 74 पिंक कोच लगाए जाएंगे। इनमें महिलाओं की सुरक्षा के खास इंतजाम होंगे।

Every Train Will Have Pink Coaches In The Middle, Railway Plans New Initiatives For Ladies Security - प्रत्येक ट्रेन के बीच में लगेंगे 'पिंक कोच', महिलाओं को रेलवे देगा यह नई सुविधाएं -

दरअसल, ये कोई नई पहले नहीं है। रेलवे इस आइडिया को साल 2018 में सबसे पहले लेकर आई थी। उस साल देश के प्रत्येक मेल, पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के बीचों बीच पिंक कोच लगाने का निर्णय लिया गया था। कुछ ट्रेनों में लगा भी। इसी के तहत अब यूपी में चलने वाली ट्रेनों में पिंक कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। देश में सबसे पहले इसकी शुरूआत नार्थ फ्रंटियर रेलवे द्वारा की गई थी।

भारतीय रेलवे ने महिलाओं को लेकर लिया बड़ा फैसला, अब ट्रेनों में लगेंगी पिंक कोच

जानें क्या होगी इसकी खासियत
पिंक कोच को महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। इसमें सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। इन कोच की टीटीई व रेलवे पुलिस भी महिलाएं ही होंगी। महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट व चेंजिग रूम बनाए जाएंगे। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि जनरल डिब्बों में भीड़भाड़ होने से महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, कोच का कलर पिंक रखने का कारण ये है कि ताकि इसे दूर से ही आसानी से पहचाना जा सके।

Avadh Express LHB coaches, passengers get 128 extra seat reservation | अवध एक्सपे्रस एलएचबी डिब्बों से, 128 अतिरिक्त सीट का आरक्षण में यात्रियों को मिलेगा लाभ | Patrika News

महिलाओं के लिए सीटें होंगी आरक्षित
रेलवे प्रशासन ट्रेन में महिलाओं के सफर को सुरक्षित के साथ – साथ आरामदायक बनाने की कोशिश में बना जुटा हुआ है। इसी कवायद के तहत पिछले दिनों ट्रेनों में मेट्रो ट्रेन की तरह हर डिब्बे में कुछ सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है ताकि उन्हें सीट के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …