- फेस्टिव सीजन में सस्ते हो सकते हैं टू-व्हीलर
- वित्त मंत्री ने दिए इसके संकेत
नेशनल डेस्क: फेस्टिव सीजन में टू-व्हीलर सस्ते हो सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि, गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स काउंसिल दोपहिया वाहनों पर टैक्स कम करने के उद्योग के प्रस्ताव को आगे बढ़ाएगी क्योंकि यह न तो लक्जरी है और न ही डिमेरिट गुड है. वर्तमान में दोपहिया वाहनों पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है।
सीआईआई के साथ हुई बैठक में सीतारमण ने कहा, सरकार ने हॉस्पेटिलिटी सेक्टर की पीड़ा को कम करने के लिए होटल, बैंक्वेट्स और इससे संबंधित गतिविधियों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेड्योर पर ध्यान दिया है। इस तथ्य का संज्ञान लेते हुए कि पर्यटन, होटल और हॉस्पिटेलिटी, रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन और एयरलाइंस जैसे कई क्षेत्र महामारी से प्रभावित हुए हैं। मंत्री ने कहा कि ये अर्थव्यवस्था पर क्रिटिकल सेक्टर प्रभाव वाले महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं।
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि, सरकार ने हाल ही में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए घोषित आपातकालीन क्रेडिट लिंक्ड गारंटी योजना में अधिक बदलावों के लिए तैयार है।