Breaking News

Google Layoffs: गूगल करेगी 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी, शीर्ष अधिकारियों ने दिए संकेत 

  • दुनिया की दिग्गज कंपनियां में छंटनी का सिलसिला जारी

  • गूगल करेगी 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी

  • कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने दिए संकेत 

बिजनेस डेस्क : दुनिया की दिग्गज कंपनियां में छंटनी का सिलसिला जारी है। ट्विटर, मेटा और अमेजन जैसे बड़ी कंपनियों के बाद अब गूगल भी कर्मचारियों की छंटनी करेगा। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने इसके संकेत दे दिए हैं।  रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की योजना कुल वर्कफोर्स में से तकरीबन 6 प्रतिशत यानी 10 हजार के आसपास कर्मचारियों को पिंक स्लिप थमाने का है। बताया जा रहा है कि कंपनी कम रैंक वाले सभी स्टाफ को जॉब से बाहर कर देगी।

Google May Lay Off Employees On A Large Scale, Company Warns | Laying Off  Employees: गूगल में बड़े स्तर पर हो सकती है कर्मचारियों की छंटनी, कंपनी ने  दी चेतावनी

गूगल के कर्मचारियों को मिलती है काफी अधिक सैलरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट अन्य टेक कंपनियों के मुकाबले अपने कर्मचारियों को काफी अधिक सैलरी देती है। पिछले साल के आंकड़े के मुताबिक, अल्फाबेट के औसत कर्मचारियों की पगार 2,95,884 डॉलर थी। यह सैलरी उसकी प्रतिद्वंदी माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों के वेतन से 70 प्रतिशत अधिक है। एक रिर्पोट में बताया गया कि अमेरिका की शीर्ष 20 टेक कंपनियों की तुलना में अल्फाबेट ने अपने कर्मचारियों को 153 प्रतिशत अधिक भुगतान किया। अल्फाबेट के पास लगभग 1,87,000 कर्मचारी हैं।

Google tips, 27 सितंबर को Google के 22वें जन्मदिन पर स्पेशल: आओ गूगल को  सर्च करें - google 22nd birthday special search google know everything  about this - Navbharat Times

दुनिया की चोटी कंपनियां कर चुकी है छंटनी

बता दें कि गूगल से पहले ट्विटर, मेटा और अमेजन जैसी दुनिया की चोटी कंपनियां छंटनी कर चुकी है। एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद ट्विटर ने करीब 50 प्रतिशत को एक झटके में नौकरी से बाहर कर दिया। इनमें शीर्ष से लेकर जूनियर स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। इसके बाद फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी 11 हजार कर्मचारियों को जॉब से बाहर कर दिया। वहीं, दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …