Breaking News

ट्वीटर डील के बाद भारत सरकार का बयान, नियमों में नहीं होगा कोई बदलाव

  • ट्वीटर डील के बाद भारत सरकार का बयान

  • नियमों में नहीं होंगे कोई बदलाव – सरकार

  • सबको मानना होगा भारत का कानून

  • सोशल साइट नियमों का करना होगा पालन

नेशनल डेस्क: एलन मस्क ट्वीटर के नए मालिक (Twitter New Owner Elon Musk) बन गए हैं। मस्क (Elon Musk) ने 14 अप्रैल को ट्वीटर डील (Twitter Deal) का ऐलान कर दिया था। ट्वीटर के अधिग्रहण (Twitter Acquisition) के बाद भारत सरकार (Indian Government) का भी बयान सामने आया है। आईटी और सूचना प्रौद्यौगिकि (IT & IB) राज्य मंत्री ने इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ट्वीटर के अधिग्रहण के बाद भी उम्मीद है कि सोशल साइट नियमों (Social Site Rules) का पालन करेगा।

ये भी पढ़ें: ट्विटर की कमान संभालते ही एलन मस्क की कार्रवाई, सीईओ पराग अग्रवाल सहित 3 अधिकारियों को किया बर्खास्त

सबको मानना होगा कानून 

राजीव चंद्रशेखर (Rajiv Chandrashekhar) ने कहा कि कंपनी के मालिक के बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। भारत का कानून सबको मानना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक दो दिन में नया आईटी नियम (IT Rules) लागू किया जाएगा, जिसको सभी को मानना पड़ेगा।

पहले भी सरकार और ट्वीटर में तकरार

बता दें कि, पहले भी ट्वीटर और सरकार आमने सामने आ चुके हैं। जुलाई में भारत सरकार ने ट्वीटर से कुछ आपत्तिजनक सामग्री (Offensive Elements) हटाने को कहा था। जिसको लेकर कंपनी ने कोर्ट का रुख किया था। हालांकि, ट्वीटर कोर्ट में कुछ सामग्री हटाने पर भी सहमत हुआ था। सरकार ने खालिस्तान (Khalistan) की मांग, किसानों के खिलाफ गलत सूचना और कोविड-19 (Covid-19) को लेकर सरकार के खिलाफ गलत प्रचार करने जैसे सामग्री हटाने का अनुरोध किया था।

ये भी पढ़ें: ट्वीटर खरीदने के बाद हेडक्वाटर पहुंचे एलन मस्क

क्या है ट्वीटर डील?

टेसला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने इसी साल 13 अप्रैल को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (Micro Blogging Site) ट्वीटर को खरीदने का ऐलान किया था। मस्क ने 54.2 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 44 बिलियन डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था। वहीं, स्पैम अकाउंट्स को लेकर ट्वीटर डील होल्ड हो गई थी। ट्वीटर ने मस्क के खिलाफ कोर्ट का रुख कर लिया था। लेकिन अक्टूबर की शुरुआत में मस्क ट्वीटर खरीदने को राजी हो गए। डेलावेयर कोर्ट ने एलन मस्क को 28 अक्टूबर तक डील पूरी करने का आदेश दिया था।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …