Breaking News

कार में आग लगने से सरकारी स्कूल के एक अध्यापक की जिंदा जलकर मौत

  • एक अध्यापक की जिंदा जलकर मौत हो गई,

  • आस-पास के लोगों ने कार के जलने की सूचना दी,

  • पुलिस CCTV फुटेज से मामले की तलाश में जुटा,

(राजस्थान) राजस्थान बांसवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कार में आग लगने की घटना में सरकारी स्कूल के एक अध्यापक की जिंदा जलकर मौत हो गई। लेक्चरर के घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है। मामला बांसवाड़ा कोतवाली का शुक्रवार सुबह का है।

पुलिस के मुताबिक आस-पास के लोगों ने कार के जलने की सूचना दी थी। फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंचे और आग को बुझवाया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि, झाड़ियों में अक्सर लोग आग लगा देते हैं। झाड़ियों के बीच जलती कार को देखा था, लेकिन पता नहीं था कि उसमें कोई बैठा है।

पुलिस के अनुसार टीचर ड्राइवर सीट पर बैठा था। दाहिना हाथ खिड़की पर टिका था, जबकि बायां हाथ ऊपर की ओर उठा था। संभावना है कि बाएं हाथ में कोई सामान था। कार की पिछली सीट पर टिफिन भी रखा था। कार के अगले दो टायर फटे मिले। पिछले दो टायर सही थे। कार स्कूल रूट को छोड़कर झाड़ियों में मिली। ये जांच का विषय है। पुलिस CCTV फुटेज से मामले की तलाश में जुटा है।

पुलिस ने कार की जांच की। कार में कोई ब्लास्ट नहीं हुआ। ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

 प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कार में आग संभवतया: शार्ट सर्किट के कारण लगी थी, कारणों की जांच की जा रही है।उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से शिक्षक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

कार में आग कैसे लगी। एफएसएल टीम ने मौके सबूत इकट्‌ठा किया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक मनोज वहां कैसे पहुंचे परिजनों ने कहा कि वह घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं यह हत्या है या हादसा मामले की जांच के बाद ही बता पाएंगे

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …