देश में कोरोना के आंकड़ो में कमी
सरकार अब नहीं खरीदेगी कोरोना के टीके
स्वास्थ्य मंत्रालय ने वापस किए 4237 करोड़ रूपए
वित्त मंत्रालय ने आवंटित किया था टीके के लिए 2022-2023 का बजट
नेशनल डेस्क:देश में कोरोना (Corona) के आंकड़े कम होते जा र हे है। और लगभग सभी कोरोना के टीके (vaxin)की दोनों ही डोज लगवा चुके है । साथ ही साथ कुछ लोगों ने तो बूस्टर डोज (booster dose) भी लगवा ली जिसकी वजह से कोरोना वायरस के आंकड़ों में कमी आ रही है । इन्हीं आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित करते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला(decision) किया है। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार अब से कोविड-19 टीकों की खरीदी नहीं करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health department) ने टीकों की खरीदारी के लिए आवंटित 4237 करोड़ वित्त मंत्रालय (finance ministry )को वापस कर दिए हैं। अभी भी सरकार की स्टोरेज में 1.8 करोड़ से अधिक टीके की मौजूद है जो कि अगले 6 महीने तक पर्याप्त मात्रा में चल सकती है । 6 महीने के बाद कोरोना की क्या स्थिति होती है ।इस आधार पर आगे के फैसले लिए जाएगे।
वहीं देश के 15 से 18 साल के 83.7 फीसदी किशोरों को भी टीके की एक खुराक(dose) लग चुकी है, जबकि 72 फीसदी दोनों खुराक लगवा चुके हैं। 12 से 14 वर्ष के वर्ग में 87.3 फीसदी लोगों को पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 68.1 फीसदी को टीके की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के पात्र लोगों में से 27 फीसदी लोग बूस्टर खुराक लगवा चुके हैं।
बता दें कि रविवार सुबह सात बजे तक देश में लोगों को लगाई गई टीके की खुराक की संख्या 219.32 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। देश की 98 फीसदी वयस्क आबादी कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लगवा चुकी है, जबकि 92 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण(vaccination) हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साल 2022-23 में टीकाकरण के लिए आवंटित 5000 करोड़ रुपए की कुल बजट राशि में बचे 4237.14 करोड़ रुपए वित्त मंत्रालय को वापस कर दिए।