Breaking News

दिसंबर 2022 में बढ़ी सरकार की कमाई,GST कलेक्शन 15% बढ़कर 1.49 लाख करोड़ पर पहुंचा

  • पिछले महीने सरकार का जीएसटी कलेक्शन 15 प्रतिशत बढ़ा

  • जीएसटी राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है

  • घरेलू लेनदेन से राजस्व 18% अधिक था

(नेशनल डेस्क) दिसंबर, 2022 में देश में वस्तु व सेवा शुल्क संग्रह वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबकि, पिछले महीने सरकार का जीएसटी कलेक्शन  15 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। दिसंबर लगातार 10वां महीना है जब जीएसटी राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। इससे पहले नवंबर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपये था। अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। अब तक का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी संग्रह अक्टूबर में 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा है। दिसंबर 2022 में वस्तुओं के आयात से राजस्व आठ फीसदी अधिक था और घरेलू लेनदेन से राजस्व समीक्षाधीन अवधि में 18 फीसदी बढ़ा।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”दिसंबर 2022 के दौरान एकत्रित ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,49,507 करोड़ रुपये है. इसमें सीजीएसटी 26,711 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 33,357 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 78,434 करोड़ रुपये  और सेस 11,005 करोड़ रुपये शामिल हैं.”

GST Collection

डेलॉइट इंडिया के पार्टनर एम एस मणि ने कहा, ”घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व में 18 फीसदी की वृद्धि ई-वे बिल जारी करने में बढ़ोतरी और प्रमुख विनिर्माता एवं खपत वाले राज्यों के जीएसटी संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाती है।’ केपीएमजी के साझेदार अभिषेक जैन ने कहा कि त्योहारी बिक्री खत्म होने के बाद भी 1.5 लाख करोड़ रुपये का मासिक संग्रह अब एक सामान्य स्थिति बनती हुई दिखाई देती है।

jagran

वित्त मंत्रालय के संबंधित विभागों की तरफ से भी जीएसटी को लागू करने में आने वाली दिक्कतों दो दूर करने की जो कोशिश की गई है, उसको भी कुछ श्रेय देना होगा। वित्त मंत्रालय इस बात पर भी संतोष कर सकता है कि यह लगातार 10वां महीना है जब जीएसटी संग्रह ने 1.40 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया है। नवंबर, 2022 में जीएसटी संग्रह 1.46 लाख करोड़ रुपये था।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …