Breaking News

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन,CDS बिपिन रावत के चॉपर क्रैश में हुए थे घायल

  • कुन्नूर हादसे में एकमात्र जीवित व्यक्ति थे ग्रुप कैप्टन वरुण
  • भारतीय एयरफोर्स ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • पीएम मोदी ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

नेशनल डेस्क:तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार को निधन हो गया है। भारतीय एयरफोर्स ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। भारतीय एयरफोर्स ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारतीय वायुसेना गहरे दुख के साथ सूचित कर रहा है कि 8 दिसंबर, 2021 को हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए साहसी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज निधन हो गया। भारतीय वायुसेना संतप्त परिवार को सांत्वना देती है और उनके साथ खड़ी है।’

भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं।”

गौरलतब है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, इस हादसे में बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था। हादसे में सिर्फ वरुण सिंह ही अकेले बचे थे। बुधवार को वे जिंदगी की जंग को हार गए।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …