गुजरात चुनाव के अंतिम दौर में भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी
आज सौराष्ट्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे PM मोदी
1 दिसंबर को होगी गुजरात में पहले चरण की वोटिंग
नेशनल डेस्क: गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दौर में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सियासी दलों के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में डेरा डाला हुआ है। गुजरात चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार 29 नवंबर को थम जाएगा। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौराष्ट्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी सौराष्ट्र में करेंगे 4 रैलियां
पीएम मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में आज सौराष्ट्र में धुआंधार चार रैलियां करेंगे। पीएम मोदी दोपहर में पालिताणा विधानसभा में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद अंजार में सभा को संबोधित करेंगे, फिर जामनगर और राजकोट में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
1 दिसंबर को होगी पहले चरण की वोटिंग
गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, दोनों चरणों की मतगणना हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को होगी। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में आमतौर पर मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रही है। इस बार आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। बहुमत के लिए 92 सीटों की है। 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99, कांग्रेस को 77 सीटें मिलीं थी। छह सीटें निर्दलीय और अन्य के खाते में गई थीं।