पीएम मोदी ने गुजरात में कलोल की चुनावी सभा
चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला
रावण वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में दूसरे चरण की सीटों पर धुआंधार चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं। आज पीएम मोदी ने आज गुजरात में कलोल की चुनावी सभा में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
मैं खड़गे जी का सम्मान करता हूं। वे वही कहेंगे जो कहने के लिए कहा गया है। कांग्रेस पार्टी को नहीं पता कि यह राम भक्तों का गुजरात है। रामभक्तों की भूमि पर उन्हें मोदी जी को 100 सिर वाला रावण कहने के लिए कहा गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कलोल, पंचमहल, गुजरात#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/Ht5rwWaNCa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बीच पीएम पद को नीचा दिखाने का कंपटीशन चल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से हाल में पीएम मोदी की तुलना रावण से किए जाने के बाद पीएम मोदी ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि मुझ पर जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा।
अगर वे लोकतंत्र में विश्वास करते तो इस स्तर तक कभी नहीं जाते। वे एक परिवार में विश्वास करते हैं न कि लोकतंत्र में। वे उस एक परिवार को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और वह परिवार उनके लिए सब कुछ है, लोकतंत्र नहीं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कलोल, पंचमहल, गुजरात pic.twitter.com/LHGyPaLUZa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
खुद को बताया गुजरात का बेटा
गुजरात की चुनावी सभाओं में पीएम मोदी गुजराती कार्ड भी खेलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने खुद को गुजरात का बेटा बताते हुए कहा कि आपने जो ताकत मुझे दी है, उसी के दम पर मैं कांग्रेस को परेशान कर रहा हूं। उन्होंने राज्य के लोगों से गुजरात में एक बार फिर कमल का फूल खिलाने की अपील करते हुए कहा कि आपकी दी हुई ताकत के दम पर ही मैं कांग्रेस को हराकर बुलंदी हासिल करने में कामयाब हुआ हूं।