Breaking News

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के चुनावी प्रचार में आज होगी राहुल की एंट्री, पार्टी प्रत्याशियों को अपनी स्थिति मजबूत होने की उम्मीद

  • गुजरात के चुनावी प्रचार में आज होगी राहुल की एंट्री

  • पार्टी प्रत्याशियों को अपनी स्थिति मजबूत होने की उम्मीद

  • राहुल गुजरात में करेंगे दो चुनावी सभाएं

नेशनल डेस्क: गुजरात विधानसभा के चुनाव में प्रचार सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी दलों के दिग्गज नेता चुनावी रण में उतर चुके हैं। वहीं, अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज पहली बार गुजरात विधानसभा के चुनावी रण में उतरेंगे। आज गुजरात चुनाव में राहुस गांधी की एंट्री से पार्टी प्रत्याशियों को अपनी स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है।

गुजरात के चुनावी दंगल में काफी देरी राहुल की एंट्री
गुजरात में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने जोरदार प्रचार किया था। राहुल के जोरदार प्रचार के कारण पार्टी भाजपा को कड़ी चुनौती देने में कामयाब हुई थी। इस कारण पार्टी की ओर से एक बार फिर राहुल गांधी को गुजरात के चुनावी दंगल में उतारा जा रहा है। हालांकि गुजरात के चुनावी दंगल में राहुल की एंट्री काफी विलंब से हो रही है क्योंकि भाजपा और आप ने जोरदार प्रचार अभियान छेड़ रखा है।

राहुल गुजरात में करेंगे दो चुनावी सभाएं
गुजरात में आज राहुल गांधी की दो चुनावी सभाओं का आयोजन किया गया है। राहुल गांधी सौराष्ट्र के राजकोट और सूरत के महुधा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से अभी तक बड़ी सभाओं का आयोजन नहीं किया गया है। यह पहला मौका है जब पार्टी की ओर से दो बड़ी सभाएं की जाएंगी। आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी पार्टी प्रत्याशियों के अनुरोध के बावजूद हिमाचल प्रदेश में चुनावी प्रचार करने के लिए नहीं पहुंचे थे।

कांग्रेस को ग्रामीण इलाकों में भारी समर्थन मिल रहा: धनाणी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परेश धनाणी का कहना है कि कांग्रेस को ग्रामीण इलाकों में भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग भाजपा के कुशासन से पूरी तरह थक चुके हैं। इसलिए इस बार प्रदेश में जरूर बदलाव होगा।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …