Breaking News

Gujarat BJP Candidates 2022 List: गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

  • गुजरात चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

  • 160 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

  • बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने की घोषणा 

नेशनल डेस्क: गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नामों को फाइनल करने के लिए कई दिनों से बैठक कर रही थी और नेताओं से फीडबैक ले रही थी।

Gujarat polls: BJP releases 1st list. CM Bhupendra Patel fielded from  Ghatlodia - Hindustan Times

160 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 160 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी को माजुरा सीट से मैदान में उतारा गया है। बीजेपी ने 182 सीटों वाले गुजरात में पहली लिस्ट में 160 नामों की घोषणा की गई है।

Gujarat Election 2022 BJP Candidates List Released Vijay Rupani Not Contest  Check BJP Candidate Full Name List | Gujarat Elections 2022: रविन्द्र जडेजा  की पत्नी को टिकट, मोरबी से कटा मौजूदा विधायक

किसे कहां से मिला टिकट?
कांतिलाल भाई को मोरबी से टिकट मिला है। रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर उत्तर से टिकट मिला है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल को विधानसभा विरामगाम से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी ने मांडवी से अनिरुद्ध दवे, भुज से केशवलाल शिवदासभाई पटेल, बढवाण से जिग्नाबेन संजयभाई पंड्या, मोरबी से कांतिलाल शिवलाल अमृतिया, राजकोट पूर्व से उदयकुमार प्रभातभाई कानगढ़ जामनगर ग्रामीण से राघवजीभाई हंसराजभाई पटेल, द्वारका से पबुभा वीरमभा मानेक, जूनागढ़ से संजयभाई कृष्णदास कोरडीया, सोमनाथ से मानसिंह मेरामनभाई परमार, तलाला से भगवानभाई धनाभाई बराड़, बोटाद से धनश्यामभाई प्रागजीभाई वीराणी और वलसाड से भरतभाई किकुभाई पटेल को टिकट दिया है।

Gujarat Election 2022 BJP Candidates List Released Check BJP Candidate Full  Name List

वहीं, गौरतलब है कि गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल और पूर्व वरिष्ठ मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा इस बार चुनाव मैदान से बाहर हो गए हैं। 1 दिसंबर को 89 सीटों पर और 5 दिसंबर को शेष 93 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर है जबकि दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …