Breaking News
New Delhi: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal addresses a digital press conference on the coronavirus pandemic, in New Delhi, Sunday, March 29, 2020. (PTI Photo)(PTI29-03-2020_000187B)

Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, आईबी की रिपोर्ट में जीत रही आप

  • गुजरात चुनाव अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

  • आईबी की रिपोर्ट में जीत रही आप

  • दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं दिल्ली सीएम

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सितंबर में ही दो बार गुजरात दौरे पर आ चुके हैं। शनिवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे दिल्ली सीएम ने एक बड़ा दावा कर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। रविवार को उन्होंने एक कार्यक्रम में दावा किया कि खुफिया ब्यूरो के रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में आप की सरकार बनने जा रही है।

AAP set to form government in Gujarat, claims Arvind Kejriwal, cites 'IB  report' | Latest News India - Hindustan Times

गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी: केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, सूत्रों के मुताबिक आईबी की रिपोर्ट आई है। यदि आज चुनाव हुए तो गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। हालांकि, रिपोर्ट में लिखा गया है कि सरकार मामूमी अंतर के साथ बनेगी। हम बहुत कम सीटों के साथ आगे हैं। गुजरात के लोगों को एक बड़ा धक्का देना होगा ताकि आम आदमी पार्टी की सरकार आरामदायक बहुमत के साथ बन सके।
अरविंद केजरीवाल ने कहा गुजरात की जनता के पास 27 साल से कोई विकल्प नहीं थी लेकिन अब आम आदमी पार्टी के रूप में विकल्प है। राज्य की जनता इनको 27 साल से बर्दाश्त कर रही है अब इनका अहंकार तोड़ने का समय आ गया है।

Power subsidy: Arvind Kejriwal's volte-face | Deccan Herald

आईबी की रिपोर्ट
दिल्ली सीएम ने कहा कि जब से आईबी की रिपोर्ट आई है, बीजेपी और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया है। दोनों गुप्त बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस रिपोर्ट से इतनी घबरा गई है कि वो कांग्रेस को मजबूत करने लगी है ताकि भाजपा विरोधी वोट बंट जाएं। केजरीवाल ने लोगों से कांग्रेस को वोट न देने की अपील करते हुए कहा कि इन्हें वोट न देना क्योंकि इन्हें 10 सीटें भी नहीं आने वाली, चुनाव बाद इनके सारे एमएलए बीजेपी में चले जाएंगे।

Gujarat - Arvind Kejriwal promises fixed salary for village heads in  Gujarat - Telegraph India

वहीं, अरविंद केजरीवाल के ताबड़तोड़ गुजरात दौरे और लुभावने वादों की बौछार ने बीजेपी के अभेद्य दुर्ग माने जाने वाले गुजरात में सियासी पारा चढ़ा दिया है। यही वजह है कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सक्रिय न होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार अपने गृह राज्य के दौरे करने पड़ रहे हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …