Breaking News

Hurricane Ian in America: फ्लोरिडा में इयान तूफान ने ढ़ाया कहर, अब तक 47 लोगों की मौत

  • फ्लोरिडा में इयान तूफान ने ढ़ाया कहर

  • अब तक 47 लोगों की मौत

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के फ्लोरिडा में ‘इयान’ तूफान ने जबरदस्त तबाही मचाई है। तूफान से सबसे अधिक फोर्ट मायर्स शहर हुआ है। 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा ने शहर में तबाही मचाई है। अब तक इस प्राकृतिक आपदा में 47 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

तूफान के बाद आई बाढ़ में डूबने के कारण हुई मौतें
राज्य के डॉक्टरों का कहना है कि अधिकतर मौतें तूफान के बाद आई बाढ़ में डूबने के कारण हुआ। फ्लोरिडा के अलावा पश्चिमी क्यूबा और साउथ कैरोलिना भी इयान तूफान से प्रभावित हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिका अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि शनिवार को 1 हजार से अधिक लोगों को फ्लोरिडा के दक्षिणी – पश्चिमी तट से सुरक्षित निकाला गया है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान इयान से अमेरिका को हुए जान माल की क्षति पर शोक प्रकट किया और राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, तूफान इयान से जनजीवन की हानि और तबाही के लिए मैं राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करता हूं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं अमेरिका के लोगों के साथ है।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …