Breaking News

Gujarat Election 2022: सूरत में ओवैसी की जनसभा में लगे मोदी – मोदी के नारे, मुस्लिम युवकों ने दिखाए काले झंडे

  • ओवैसी की जनसभा में लगे मोदी – मोदी के नारे

  • मुस्लिम युवकों ने दिखाए काले झंडे

  • वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल 

नेशनल डेस्क: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान चढ़ा हुआ है। जैसे – जैसे मतदान के पहले फेज का समय करीब आ रहा है, चुनावी प्रचार को शोर बढ़ता जा रहा है। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी भी जोरदार इलेक्शन कैंपेन करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में ओवैसी रविवार रात सूरत ते रूदरपुरा खाड़ी इलाके में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, तभी वहां मौजूद कुछ मुस्लिम युवकों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। युवक मोदी – मोदी के नारे लगा रहे थे। उन्होंने हैदराबाद सांसद को काले झंडे दिखाते हुए ‘ओवैसी वापस जाओ’ के नारे भी लगाए।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इसका एक वीडियो क्लिप भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी मंच पर हैं और एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। तभी भीड़ में से कुछ लोग मोदी – मोदी के नारे लगाने लगते हैं। इस दौरान कुछ लोग उन्हें चुप करवाते भी नजर आते हैं, लेकिन फिर उनकी नहीं सुनती। काले झंडे के साथ प्रदर्शन कर रहे ये लोग ‘ओवैसी वापस जाओ’ के नारे लगाने लगते हैं।

जो पार्टी 27 साल से चुनाव नहीं जीती, वो नाम बदलने के दावे कर रही,' कांग्रेस  के घोषणा पत्र पर तंज - AIMIM chief Asaduddin Owaisi on Congress manifesto  and PM narendra

कुछ दिनों पहले ओवैसी जब अपने पार्टी के नेताओं से चुनाव प्रचार के लिए वंदे भारत ट्रेन से सूरत जा रहे थे तो रास्ते में कुछ पत्थर उछलकर ट्रेन के शीशे पर लग गया था। पत्थर उस डिब्बे के शीशे में लगे जिसमें एआईएमआईएम चीफ सवार थे। जिसके बाद सूरत की एक सभा में पार्टी प्रवक्ता वारिस पठान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ओवैसी पर हमला करवाने का आरोप लगाया था। हालांकि, रेलवे ने एआईएमआईएम नेता के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि कई बार अधिक गति होने के कारण ट्रैक के पास मौजूद पत्थर उछलकर लग जाते हैं।

modi modi slogans black flags shown at aimim chief asaduddin owaisi rally  in surat smb | Gujarat Election: सूरत में ओवैसी की चुनावी सभा में 'मोदी-मोदी'  के लगे नारे, युवाओं ने दिखाए

मुस्लिम बहुल सीटों पर ओवैसी का फोकस

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी गुजरात में जोरशोर से चुनाव लड़ रहे हैं। वह सभी सीटों पर लड़ने के बजाय मुस्लिम बहुल सीटों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एआईएमआईएम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,पार्टी 40 – 45 सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर सकती है। ओवैसी ने हाल ही में कांग्रेस के घोषणापत्र पर तंज कसते हुए कहा कि जो पार्टी 27 सालों तक चुनाव नहीं जीत पाई, वह पार्टी अहम मुद्दों पर बात करने की बजाय स्टेडियम का नाम बदलने की बात कर रही है। बता दें कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में कुल 182 सीटों पर मतदान होंगे। नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव के साथ आएंगे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …