गुजरात चुनाव को लेकर सियासी तापमान हाई
अशोक गहलोत ने बोला बीजेपी पर हमला
पीएम मोदी, अमित शाह पर कसा तंज
बीजेपी को सत्ता गंवाने का डर – गहलोत
नेशनल डेस्क: गुजरात चुनाव (Gujarat Vidhansabha Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक जनसभा में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi, ) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यहां पीएम और एचएम आते रहते हैं, फिर भी बीजेपी (BJP) को सत्ता गंवाने का डर है।
ये भी पढ़ें: राजसमंद में बदमाशों के हौसले बुलंद, बुजुर्ग दंपती पर पेट्रोल बम से हमला, हालत गंभीर
बीजेपी की स्थिति कमजोर – गहलोत
सीएम अशोक गहलोत ने एक समाचार एजेंसी से कहा कि गुजरात ने बीजेपी की स्थिति कमजोर है। उन्होंने कहा कि बीजेपी 27 से सरकार में है फिर पीएम मोदी लगातार प्रचार कर रहे हैं। गुजरात में सोमवार को तमाम बड़े नेताओं ने रैली और जनसभा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत सीएम योगी ने गुजरात में अपनी पार्टी के लिए प्रचार किया। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए सूरत पहुंंचे। इधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी जनता से वोट की अपील की।
बीजेपी का होगा सफाया – गहलोत
राजस्थान के सीएम ने कहा कि बीजेपी जबसे यूपी का विधानसभा चुनाव जीती है पीएम मोदी और अमित शाह नियमित रूप से आ रहे हैं। गहलोत ने कहा कि इसका मतलब है इस बार गुजरात में बीजेपी का सफाया हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी रीवाबा जडेजा से मिले गृहमंत्री अमित शाह
चुनावी मैदान में राहुल
वहीं, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक लेकर गुजरात के चुनावी मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने जनसभा में संबोधन के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा।