गुजरात मोरबी पुल हादसा
जांच में बड़ा खुलासा
केबल पर लगी थी जंग
ढीले थे बोल्ट पुल के बोल्ट
नेशनल डेस्क: गुजरात के मोरबी में पुल हादसे (Gujarat Morbi Bridge Collapse) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में मरम्मत और प्रबंधन से भारी चूक की बात सामने आई है। पुल टूटने से 135 लोगों की जान गई थी। जांच में के बाद पुल की मरम्मत करने वाली कंपनी (Oreva Group) और नगरपालिका पर सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में मसाज देने वाला निकला रेप का आरोपी, बीजेपी और कांग्रेस हुई हमलावर
जांच में खुलासा
हादसे की शुरुआती जांच में पता चला है कि ओरेवा ग्रुप के द्वारा पुल के मरम्मत किए जाने के बाद भी जंग लगी केबल, मरम्मत न किए गए एंकर, ढीले बोल्ट और अप्रशिक्षित कर्मचारी हादसे के बड़े कारण हैं।
ठेकेदार नहीं थे प्रशिक्षित
रिपोर्ट के मुताबिक, पुल के फर्श पर इस्तमाल किए गए धातु (Metal) का वजन बढ़ा दिया गया था। बताया गया है कि, मरम्मत करने वाले दोनों ठेकेदार इस तरह के काम के लिए प्रशिक्षित नहीं थे।
सुनवाई के दौरान रिपोर्ट पेश
पुलिस ने 30 अक्टूबर को नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें से 4 आरोपी ओरेवा ग्रुप के हैं। अभियोजन पक्ष ने आरोपियों की याचिका पर सुनवाई के दौरान जांच की रिपोर्ट पेश किया। जिला सरकारी वकील विजय (Prosecutor) ने रिपोर्ट पेश किया।
ये भी पढ़ें: मुंबई पुलिस को मिला पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज, मामला दर्ज कर जांच की शुरू
30 अक्टूबर को बेचे गए 3,165 टिकट
वकील विजय जानी ने कहा, कि रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जिस केबल पर पूरा पुल लटका हुआ था, उसमें जंग लग गया था। जमीन पर केबल जोड़ने वाले एंकर पिन टूट गए थे। उन्होंने कोर्ट को बताया कि ओरेवा समूह ने 30 अक्टूबर को 3,165 टिकट बेचे थे और पुल के दोनों ओर टिकट बुकिंग कार्यालयों के बीच कोई समन्वय नहीं था।