Breaking News

गुजरात पुलिस ने किया साकेत गोखले को गिरफ्तार ,मोरबी हादसे पर किया था ट्वीट

  • गुजरात पुलिस ने किया साकेत गोखले को गिरफ्तार

  • मोरबी हादसे पर किया था ट्वीट

  • टीएमसी प्रवक्ता पर हुई कार्रवाई

  • सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने किया खबर की पुष्टि

नेशनल डेस्क:- गुजरात पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोयल को गिरफ्तार कर लिया है । टीएमसी ने दावा किया है कि गुजरात पुलिस ने मोरबी ब्रिज हादसे पर ट्वीट करने के मामले में टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:-कोलंबिया के रिसाराल्डा राज्य में लैंडस्लाइड में दबे बस समेत कई वाहन, हादसे में 33 लोगों की मौत

सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने किया खबर की पुष्टि

सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्विटर कर उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने सोमवार रात जयपुर में उतरने के बाद गिरफ्तार किया है।सांसद ने साकेत गोखले की गिरफ्तारी को लेकर कई ट्वीट किए। उन्होंने बताया कि टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को साकेत ने नई दिल्ली से जयपुर के लिए रात 9 बजे की फ्लाइट ली थी। जब वह जयपुर उतरे तो गुजरात पुलिस ने राजस्थान के हवाई अड्डे से ही गिरफ्तार कर लिया।

क्या बोले सांसद

सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने आगे बताया कि मंगलवार को आधी रात 2 बजे उसने अपनी मां को फोन किया और बताया कि पुलिस उसे अहमदाबाद लेकर जा रही है और वह आज दोपहर तक अहमदाबाद पहुंच जाएगा। सांसद के अनुसार, पुलिस ने उसे दो मिनट के लिए फोन कॉल करने दिया और फिर उसका फोन और उसका सारा सामान जब्त कर लिया। सांसद ने कहा मोरबी पुल हादसे पर साकेत के ट्वीट को लेकर अहमदाबाद साइबर सेल ने झूठा मामला दर्ज किया गया है। TMC और विपक्ष अब चुप नहीं रह सकता है। भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध को दूसरे स्तर पर ले जा रही है।

ये भी पढ़ें:-यूपी में नगर निकाय चुनावों के लिए आरक्षण तय, सरकार ने जारी की लिस्ट

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …