Breaking News

हाजी याकूब कुरैशी और बेटा इमरान दिल्ली से गिरफ्तार,अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

  • हाजी याकूब कुरैशी और बेटा इमरान दिल्ली से गिरफ्तार

  • मेरठ पुलिस पूर्व मंत्री और उसके बेटे को आज करेगी मेरठ कोर्ट में पेशी

  • 31 मार्च को कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर छापा पड़ा था

(उत्तरप्रदेश डेस्क) उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी  सरकार में मंत्री रहे 50 हजार के इनामी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और बेटा इमरान कुरैशी को शुक्रवार रात दिल्ली से मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि पिता-पुत्र दिल्ली के चांदनी चौक में अपने रिश्तेदार के यहां पर छिपे थे। दोनों को पुलिस दिल्ली से मेरठ लेकर के खरखौदा थाने लेकर पहुंची। इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे। दिल्ली पुलिस की मदद से यूपी की मेरठ पुलिस ने दोनों की एक साथ गिरफ्तार की है। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। रात करीब दो बजे गिरफ्तार के बाद उन्हें मेरठ लाया गया। अब दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है। इसे पहले पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के इनामी छोटे बेटे फिरोज उर्फ भूरा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Meerut News Live: Yaqub kuraishi and his son imran arrested from Delhi

पुलिस ने याकूब के मकान की कुर्की करते हुए आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था। 31 मार्च 2022 को मेरठ की खरखोदा पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर छापा मारा था।

इस दौरान पुलिस को फैक्ट्री में अवैध रूप से मीट की कटान व पैकेजिंग होते मिली थी। इसके बाद याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम, बेटे हाफिज इमरान, फिरोज उर्फ भूरा सहित 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसमें से 7 पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। हाजी याकूब कुरैशी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। मगर अदालत से किसी तरह का रिलीफ नहीं मिली। अदालत ने पूर्व मंत्री की पत्नी संजीदा बेगम को एंटीसिपेटरी बेल दे दी थी, तभी से ये फरार चल रहे थे।

बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी दो बार विधायक रह चुका है। एक बार 2002 में खरखौदा विधानसभा सीट से विधायक रहा। वहीं 2007 में मेरठ शहर से विधायक चुना गया। बसपा सरकार में याकूब कुरैशी को मंत्री भी बनाया गया। साथ ही कई बार लोकसभा चुनाव भी लड़ा।

हाजी याकूब कुरैशी की  गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पिछले नौ माह से दिल्ली में डेरा डाला हुआ था। लेकिन बार बार ठिकाने बदलने के कारण पुलिस को सही लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। अब सटीक लोकेशन मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात हाजी याकूब को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार सुबह हाजी याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान को गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां याकूब पक्ष के वकील की सारी दलीलों को खारिज करते हुए अदालत ने बाप-बेटे को 60 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में दोनों को जेल भेज दिया गया। याकूब का एक बेटा इमरान उर्फ भूरा पहले से ही जेल में बंद है।

बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहा याकूब कुरैशी बेटे समेत दिल्ली में गिरफ्तार, 50 हजार का यूपी में घोषित था इनाम

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …