हनुमान जन्मोत्सव 2022
हनुमान जी का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हुआ था। भारतवासी हनुमान जी के जन्मोत्सव को काफी धूमधाम से मनाते है। हनुमान जी का जन्म श्री राम के सहयोग के लिए हुए था। 16 अप्रैल के दिन मनाया जाने वाला हनुमान जन्मोत्सव के दिन पूरे विधि विधान के द्वारा व्रत रखा जाता है और पूजा की जाती है। इसी के साथ यदि आप हनुमान जी की कृपा चाहते है तो कुछ खास उपाय आपको करने होंगे। केवल चुटकी भर सिंदूर ही आपकी समस्याओं का निवारण कर सकता है।
यह भी पढ़े, इस नाम राशि की लड़कियां बनेंगी बेहतरीन जीवन साथी
हनुमान जन्मोत्सव के दिन क्या उपाय करें:
• जन्मोत्सव के दिन आप एक चुटकी सिंदूर को घी में मिलाएं व भगवान हनुमान जी को इसका लेप लगाएं। यह करने से हनुमान जी प्रसन्न होंगे। तथा अपने भक्तों को हर पीड़ा से मुक्त करेंगे।
• एक कागज पर आप घी व सिंदूर को आपज में मिलाकर स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं। अब इस कागज़ को हनुमान जी के ह्रदय से लगाकर तिजोरी में रखें इससे आप व्यर्थ के खर्चों से बचेंगे व धन में बढ़ोतरी होगी।
• जिन कन्याओं का विवाह नही हो पा रहा या अड़चने आ रही है वे एक चुटकी सिंदूर लेकर हनुमान जी के चरणों मे रखें तथा विवाह शीघ्र हो जाने की प्रार्थना करें। इसके बाद अपनी मांग में सिंदूर का टीका लगाए। इस करने से विवाह के योग जल्दी ही बनेंगे।
• घर मे नकारात्मक शक्तियां प्रवेश ना करें इसके लिए आप सरसो के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को लगाएं जिसके बाद मुख्य द्वार से लेकर घर के हर दरवाजे की तक स्वस्तिक का चिन्ह बनाये। ऐसा करने से धन वृद्धि भी होगी।
• पांच मंगलवार व पांच शनिवार हनुमान जी को चमेली के तेल, सिंदूर अर्पित करें व उन्हें गुड़ चने का भोग लगाकर गरीबों में बाटें ऐसा करने से समस्याओं से निजात मिलेगी व मुसीबतों से बचेंगे।
• जिन जातकों को नौकरी की जरूरत है व मिल नहीं पा रही तो वे हनुमान जी के चरणों मे सिंदूर लगाकर सफेद कागज पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाये, इस कागज़ को सदैव अपने पास रखे हर तरह की समस्या आपसे दूर रहेंगी।