एक बार फिर देश में आतंकी गतिविधी
जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजा लेटर
रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी
हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम भेजा लेटर
नेशनल डेस्क- एक बार फिर देश में आतंकी गतिविधी (TERROR ACTIVITY) देखने को मिली है । आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के नाम से उत्तराखंड औऱ उत्तरप्रदेश के धार्मिक जगहों औऱ रेलवे स्टेशनों (railway station) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है ।ये धमकी भरा पत्र हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम भेजा गया है ।जैसे ही धमकी भरा पत्र (threatening letter) मिला वैसे ही सभी जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है । साथ ही बम निरोधक दस्ते (Bomb disposal squad )और डॉग स्कॉइड (dog squad) को चैकिंग के लिए उतार दिया है ।
धमकी भरा पत्र (threatening letter) 10 अक्टूबर को साधारण डाक से मिला . और जैसे ही ये पत्र स्टेशन अधीक्षक को मिला ।उनके होश उड़ गए .पत्र में लिखा था कि ‘ जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मरने वाले अपने साथियों का बदला लिया जाएगा ‘।
इस पत्र में हरिद्वार (haridwar), लक्सर (Luxor), काठगोदाम (Kathgodam), देहरादून(Dehradun), रूड़की( Roorkee), काशीपुर (Kashipur), बरेली (Bareilly), नजीबाबाद (Najibabad), मुरादाबाद (Moradabad), शाहगंज (Shahganj), समेश अन्य रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की बात कही गई है .आगे पत्र में लिखा है कि 27 अक्टूबर को हरकी पैड़ी,सहित हरिद्वार के प्रमुख मंदिरो के अलावा यमुनोत्री(yamunotri) ,गंगोत्री (gangotry),केदारनाथ(kedarnath) में भी विस्फोट किए जाएगें।
धमकी भरे पत्र के संबंध में जीआरपी (grp)और आरपीएफ (Rpf) के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है ।सूचना मिलते ही आनन फानन में सभी अधिकारी रेलवे अधीक्षक (railway superintendent) के कार्यालय पहुंचे और धमकी भरे पत्र को ले लिया ।इस पत्र की जांच के लिए एसपी रेलवे (SP Railway) ने एसओजी प्रभारी की अगुआई में 4 टीमों को लगा दिया है. इस बात की जानकारी एसपी(SP Railway) रेलवे ददनपाल ने दी है ।उन्होंने ये भी कहा कि एटीएस (Ats)और बीडीएस(Bds) सहित अपने स्टाफ की तैनाती हमने कर दी है।