नींद में सोते समय हम कई तरह के सपने देखते है जिनमें से कुछ सपने ऐसे होते है जो हमें भविष्य दिखाते है जबकि कुछ सपने हमारी दिनचर्या से जुड़े होते है जिनका कोई अर्थ नहीं होता।
लेकिन इसके विपरीत काफी ऐसे सपने में जिनके अर्थ होते है। आइए जानते है ऐसे ही कुछ सपनों के बारे में:-
हाथ में गुलाब का फूल पकड़े दिखना
अगर सपने में आपके हाथों में गुलाब का फूल लिया है तो यह काफी शुभ सपना माना गया है।
स्वप्न शास्त्र (Svapn Shastra) के अनुसार इस सपने का मतलब होता है कि धन की देवी मां लक्ष्मी जल्द ही आपसे प्रसन्न होने वाली हैं और आपको अचानक कहीं से धन लाभ देने वाली हैं.
यह भी पढ़ें, पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा साल का पहला चन्द्रग्रहण, रखें इन बातों का ख्याल
सपने में खुद को रोते हुए देखना
अगर आप सपने में खुद को रोता हुआ देखते है तो इसका अर्थ भी शुभ होगा। क्योंकि यह जीवन के लिए अच्छा संकेत माना जाता है. मान्यता है कि जो व्यक्ति सपने में सामान्य अवस्था मे रोता है, उसे जीवन में जल्द ही कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल होती है.
खुद को किसी पहाड़ या पेड़ पर चढ़ते दिखना
यदि आप सपने में किसी पहाड़ पर या पेड़ पर चढ़ते हुए खुद को देखते है तो इसका अर्थ है कि
करियर में आपको जल्द ही तरक्की मिलने वाली है. इस तरह का सपना दिखने का अर्थ सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होने का भी संकेत देता है.
सपने में खुद को फटेहाल या गरीबी की हालत में देखना
यदि आप खुद को सपने में गरीब हालत में देखते है तो मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है और घर में धन-दौलत की बारिश होने वाली है. इस तरह का सपना नौकरी में और बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए अच्छा माना जाता है.