Breaking News

ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में सुनवाई आज, अखिलेश ओवैसी के बयान पर आ सकता है फैसला

 

  • ज्ञानवापी मामले में बयानबाजी पर सुनवाई

  • अखिलेश और ओवैसी पर आएगा फैसला

  • सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष दाखिल करेगा याचिका

  • कार्बन डेटिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगा हिंदू पक्ष

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanwapi Mosque) के मामले में आज वाराणसी कोर्ट (Varanasi Court) में सुनवाई होगी। वुजूखाने में गंदगी और नेताओं की बयानबाजी (Political Controversy) पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली बार ACJM पंचम उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में फैसला नहीं आया था। कोर्ट में वुजूखाने को लेकर प्रार्थनापत्र दिया गया था। हरिशंकर पांडेय ने अदालत में कहा था कि नमाजियों के वुजूखाने में हाथ-पैर धोने से गंदगी फैलती है, याचिकाकर्ता का कहना है कि वह (वुजूखाने) स्थान हमारे आराध्य भगवान शिव का स्थान है। यह हिंदू समाज के लिए अपमानजनक है। आज कोर्ट सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की आपत्तिजनक टिप्‍प्‍णी पर फैसला सुना सकता है।

वाराणसी कोर्ट तय करेगा कि याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं। विश्‍व वैदिक सनातन संघ‍ की महामंत्री किरन सिंह (Kiran Singh) ने अदालत में याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में पूरे ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Premises) हिंदुओं को सौंपने की मांग की गई है। कोर्ट ने 27 अक्‍टूबर को सुनवाई की अगली तारीख दी थी। जिला जज (District Judge) ने शुक्रवार को परिसर में मिले शिवलिंग के जांच की मांग की याचिका को खारिज कर दिया था। अब हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए तैयार है।

हिंदू पक्ष शिवलिंग की कार्बन डेटिंग (Carbon Dating) को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल कर सकता है। जानकारी के अनुसार मामले के सभी वकील दिल्ली पहुंच चुके हैं।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …