Breaking News

Umesh Pal Murder: उमेश पाल अपहरण केस से जुड़े मुकदमे में आज होगी सुनवाई

  • उमेश पाल के अपहरण केस से जुड़े मुकदमे में आज होगी सुनवाई

  • स्पेशल जज दिनेश शुक्ल की कोर्ट में होगी सुनवाई

  • इसी मुकदमे की पैरवी के बाद घर लौटने पर की गई थी उमेश पाल की हत्या

Up Desk: उमेश पाल के अपहरण केस से जुड़े मुकदमे में आज फिर  सुनवाई होगी। प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में दोपहर 2:00 बजे से होगी सुनवाई। शुकवार शाम को हुई थी हत्या की वारदात। उमेश पाल साल 2005 में हुए बीएसपी विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह थे। गवाही से रोकने के लिए साल 2006 में उनका अपहरण किया गया था।अपहरण करने के बाद उनसे राजू पाल मर्डर केस से कोई वास्ता ना होने का जबरन हलफनामा लिया गया था

उमेश पाल ने इस मामले में समाजवादी पार्टी के तत्कालीन सांसद अतीक अहमद व उसके करीबियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था

2006 में दर्ज हुआ था अपहरण का मुकदमा

इस मुकदमे की सुनवाई इन दिनों प्रयागराज के स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है। केस का ट्रायल अब आखिरी दौर में है। उमेश पाल इस मुकदमे में वादी थे। आशंका जताई जा रही है कि इस मुकदमे की सुनवाई को प्रभावित करने के लिए ही उनकी हत्या कराई गई थी उमेश पाल के कत्ल के बाद अब परिवार के लोग मुकदमे में पैरवी करेंगे। गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं और बचाव पक्ष को अपनी सफाई पेश करनी है

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में 16 मार्च से पहले फैसला सुनाने का आदेश दिया है

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …