Breaking News

जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई…..

  • जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई,

  • जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच की सुनवाई कर रहे,

  • अगर कोई स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर रहा है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है,

 

by sonal pandey

(नई दिल्ली) जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी धर्म परिवर्तन एक गंभीर मसला है पिछ्ली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार से इसे रोकने का प्लान भी  पूछा था,इससे देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा हो सकता है, कोर्ट ने इस बात की चेतावनी भी दी कि अगर जबरन धर्मांतरण को नहीं रोका गया तो बहुत मुश्किल परिस्थितियां खड़ी हो जाएंगीं।

एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय ने  तमिलनाडु के लावण्या केस का हवाला देते हुए याचिका दायर की और सुप्रीम कोर्ट से दखल की मांग की

जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच इस मामले पर सुनवाई कर रही है. पिछली सुनवाई में जस्टिस एमआर शाह ने कहा था कि अगर कोई स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर रहा है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर उनको किसी भी प्रकार का लालच, डर या धमकी से ऐसा कराया जा रहा है, तो ये गंभीर विषय है. वहीं केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा है कि जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए वो उचित कदम उठाएंगे.

केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता  ने कहा कि धर्म परिवर्तन के ऐसे मामले आदिवासी इलाकों में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। इस पर कोर्ट ने करारा जबाब देते हुए उनसे पूछा कि अगर ऐसा है तो सरकार इस मामले में  क्या कर रही है। इसके बाद कोर्ट ने केंद्र से कहा कि इस मामले में क्या कदम उठाए जाने हैं, उन्हें साफ करे।

About National Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …