Breaking News

डेंगू बुखार के मामलों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की सुनवाई, कहा- हर वार्ड में बनाएं कमेटी

  • डेंगू बुखार के मामलों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की सुनवाई

  • प्रयागराज के डीएम, सीएमओ और नगर आयुक्त को कमेटी बनाने के निर्देश

  • डेंगू बुखार की गंभीरता को समझना होगा

यूपी डेस्क: प्रयागराज में तेजी से फैलते डेंगू बुखार के मामलों पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज के डीएम, सीएमओ और नगर आयुक्त को हर वार्ड में एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया है। इन कमेटियों के जरिए डेंगू पर रोकथाम के की देखरेख की जाएगी।

प्रयागराज: हाईकोर्ट में डीएम- सीएमओ और नगर आयुक्त हुए पेश, डेंगू रोकने..

डेंगू बुखार की गंभीरता को समझना होगा: इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज के नगर आयुक्त, डीएम और सीएमओ से कहा कि डेंगू बुखार जिस तेजी से फैला है, उसकी गंभीरता को समझना होगा। इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।

जिम्मेदार लोगों को शामिल कर कमेटी बनाई जाएं: कोर्ट
कोर्ट ने निर्देश दिया कि प्रयागराज में हर वार्ड से कार्पोरेटर, वकील, नगर निगम कर्मचारी और दूसरे जिम्मेदार लोगों को शामिल कर कमेटी बनाई जाएं। ये कमेटियां अपने वार्ड की स्थिति की जानकारी प्रशासन को दें। इसके आधार पर प्रशासन प्रभावी कदम उठाए। हाईकोर्ट इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग भी करेगा। सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त ने हाईकोर्ट को बताया कि डेंगू के मामलों पर वो गंभीर है। एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए नई मशीन मंगाई गई है, जो दो दिन में आ जाएगी। बुधवार, 9 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।

Corona omicron alert allahabad high court orders virtual hearing of cases  nodelsp - इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3 जनवरी से होगी अब सिर्फ वर्चुअल सुनवाई,  कोरोना के चलते लिया फैसला – News18 ...

डेंगू से निपटने के लिए राज्य सरकार के उठाए कदमों पर नाखुश: हाईकोर्ट
डेगू के बढ़ते मामलों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। इससे पहले हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रयागराज में डेंगू से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए कदमों पर नाखुशी जाहिर की थी। मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और जस्टिस जेजे मुनीर की खंडपीठ ने ने जिला मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज ये अधिकारी कोर्ट में पेश हुए।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …