Breaking News

मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज होगी सुनवाई, राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी पेशी

  • मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज होगी सुनवाई

  • रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश करेगी CBI

  • सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दे चुके हैं इस्तीफा

दिल्ली डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की जमानत पर शनिवार  यानि 4 मार्च को सुनवाई होगी। सिसोदिया ने नियमित जमानत के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर की थी। शनिवार को सिसोदिया की 5 दिनों की रिमांड पूरी होने वाली है, जिसके बाद सीबीआई उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।

मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी के दौरान आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर सकती है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी साल 2021-22 की आबकारी नीति बनाने एवं उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में बीते रविवार शाम को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सीबीआई के अनुसार, गिरफ्तार करने से पहले उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की गयी थी, लेकिन उनके जवाब कथित रूप से संतोषजनक नहीं पाये गये थे।

वहीं सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलने के बाद सीबीआई की गिरफ्त में आए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने पद से मंगलवार को ही इस्तीफा दे दिया था। वहीं, जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया था। मुख्यमंत्री ने अपने दोनों वरिष्ठ मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया।

सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश करेगी CBI

दरअसल सिसोदिया को डीडीयू मार्ग पर स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि, सिसोदिया की कोर्ट में पेशी को देखते हुए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। इसी के चलते पुलिसकर्मियों को सुबह पांच बजे ही ड्यूटी पर तैनात होने के आदेश दिए गए हैं। इस वजह से कई रास्तों को बंद किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली के कुछ जगहों पर जाम भी लग सकता है।

मनीष सिसोदिया

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, AAP के नेता व समर्थक सीबीआई मुख्यालय व कोर्ट के पास प्रदर्शन होने की संभावना हो सकती हैं। इन सबको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय को आसपास नाकाबंदी लगा दी है। वहीं आसपास स्थित सभी रास्तों पर बेरिकेड लगाकर जांच की जाएगी। तभी लोगों को आगे जाने की अनुमति दी जाएगी।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …