लखनऊ और अन्य जिलों में मौसम ने करवट ले ली
आज यूपी के 46 जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार
मौसम विभाग ने यूपी में जारी किया अलर्ट
यूपी डेस्क: सूबे की राजधानी लखनऊ और अन्य जिलों में मौसम ने करवट ले ली। गर्मी और उमस से परेशान यूपीवासियों का इंतजार खत्म हुआ और राजधानी झमाझम बरसात से भीग उठी। लखनई में देर रात से बारिश हो रही। वहीं, मौसम विभाग ने यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, आज यूपी के 46 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
बारिश होने से तापमान में आई गिरावट
बीते दिन लखनऊ, समेत 30 जिलों में बारिश हुई है। वाराणसी में 70 और गोरखपुर में 84 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। जिससे न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए।
ताजनगरी में बारिश शुरू
वहीं, ताजनगरी आगरा में आज सुबह मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ और हल्के बारिश के साथ हवाएं शुरू हो गई। बारिश होने के कारण गर्मी और उमस से राहत मिली गई। हालांकि आगरा में बुधवार सुबह से हल्के बादल छाए हैं। लेकिन गर्मी और उमस से राहत नहीं मिली थी। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में आगरा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश के आसार हैं।
इन जिलों में बारिश के आसार
कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, हरदोई, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, उन्नाव, बाराबंकी, हमीरपुर, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, अयोध्या, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, आजमगढ़, मिर्जापुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, बलिया।
इन राज्यों में अलर्ट
वहीं, देश के अन्य राज्यों में दक्षिण पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है, जिसके कारण बारिश के साथ हवाएं चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के साथ दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। वहीं, बारिश को देखते हुए राज्य की सरकारें भी अलर्ट मोड पर हैं।