Breaking News

यूपी के कई जिलों में जमकर बरसे मेघा, प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से मिली राहत

  • यूपी में मौसम हुआ सुहाना

  • लखनऊ सहित कई जिलों में हुई बारिश

  • भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत

लखनऊ: यूपी के विभिन्न इलाकों में बुधवार दोपहर में खूब बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, श्रावस्‍ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई और रायबरेली में तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए और कुछ देर बार बार‍िश शुरु हो गई। ज‍िससे लोगों के चेहरों पर सुकून नजर आया। अब भी राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। बता दें कि मौसमव विभाग ने आज यानी बुधवार से लेकर अगले कुछ दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है।

यह भी पढ़ें: Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे चुने गए श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, कहा- काफी संकट में देश

यूपी के लोगों को काफी समय से बारिश का इंतजार था। रामनगरी अयोध्या से लेकर कानपुर, बिजनौर, गाजियाबाद और नोएडा तक में झमाझम बारिश से यह इंतजार खत्म हो गया। यूपी के कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाए थे और जैसे ही मौसम ने करवट ली, लोगों का मन झूम उठा। अलग-अलग इलाकों में लोग सावन की पहली बारिश का आनंद उठाते दिखे। पिछले कई दिनों से प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे लोगों को बारिश के बाद राहत मिलती दिख रही है। मौसम विभाग ने आज से 23 जुलाई के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है।

इससे पहले बुधवार को मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था। विभाग ने ये अलर्ट गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर और मथुरा में जारी किया था। वहीं मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि टर्फ लाइन अभी तक मध्य भारत में थी। यह ऊपर की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में बुधवार से बारिश की उम्मीद है। वहीं 21 और 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में मॉनसून सक्रिय होगा, जिससे भारी बारिश के आसार बन रहे है।

यह भी पढ़ें: दिनेश खटिक के इस्तीफा देने पर अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …