तमिलनाडु में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश
बारिश के चलते चेन्नई के कई इलाकों में जलजमाव
राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न
नेशनल डेस्क: तमिलनाडु में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश से से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, इस बारिश के चलते चेन्नई के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश से तमिलनाडु के अधिकांश जिले प्रभावित हैं। सड़कें और गलियां जलमग्न हो चुकी हैं। राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीएम को फील्ड में मुस्तैद रहने को कहा है।
#WATCH | Tamil Nadu: Places across Chennai receive moderate to heavy rainfall, visuals from Koyambedu that is experiencing heavy rainfall.
As per IMD’s forecast, Chennai to experience thunderstorm with rain today. pic.twitter.com/ZLAcjqxFnJ
— ANI (@ANI) November 13, 2022
दरअसल, बीते कई दिनों से जारी बारिश के कारण बांधों पर दवाब काफी बढ़ चुका है, लिहाजा कुछ के दरवाजे खोलने पड़े। संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखी जा रही है। राहत एवं बचाव कर्मियों को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के बाद राज्य सरकार ने पिछले दिनों 26 जिलों में स्कूल – कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी थी। परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया।
My quote about heavy #rain over #TamilNadu. #ChennaiRains @SkymetWeather @JATINSKYMEThttps://t.co/5EgqHXS1Tk
— Mahesh Palawat (@Mpalawat) November 13, 2022
पिछले साल भी आई थी बाढ़
तमिलनाडु में पिछले साल यानी 2021 के नवंबर माह में भी जोरदार बारिश हुई थी। राज्य में बारिश संबंधित घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। बांध से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के कई इलाके जलमग्न हो गए थे। किसानों की फसलें डूब गई थीं।