Breaking News

सोनभद्र में हेरोइन तस्करी का खुलासा, दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

  • सोनभद्र में हेरोइन तस्करी का खुलासा

  • पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

  • 1 किलो 400 ग्राम हेरोइन की बरामद

यूपी डेस्क: सोनभद्र में क्राइम ब्रांच और म्योरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने हेरोइन तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। इस मामले में दो महिला तस्करों सहित पांच लोगों को 1 किलो 400 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी इस हेरोइन को बाराबंकी से सोनभद्र में विभिन्न जगहों पर वितरण के लिए ले आया गया था। पुलिस की ओर से की गई दबिश के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

दिल्ली : लाल किले के पास से दो आतंकी गिरफ्तार

जानकारी मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई

एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने मादक पदार्थों की तस्करी की मंगलवार की शाम जानकारी मिली कि म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला तिराहा के पास कटौली मोड़ पर एक गैंग बड़ी खेप के साथ मौजूद है। अधिकारियों को मामले की जानकारी देने के साथ ही टीम बनाकर मौके पर दबिश डाली गई तो वहां तस्करों का गैंग खेप के वितरण की तैयारी में मशगूल मिला।

आवश्यक घेरेबंदी कर मौके पर दो महिलाओं सहित पांच आरोपी दबोच लिए गए, जबकि एक वहां से भाग निकला। मौके पर मिली एक कार, एक स्कूटी और बाइक की तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी से कुल 1400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी बाजारू कीमत 1.40 करोड़ बताई जा रही है। आरोपियों के पास से तस्करी में इस्तेमाल के लिए रखे गए नगद 10,700 भी बरामद किए गए।

Heroine worth of 9000 crore seized in Mundra Port Gujarat suspect of Afghan  Connection | बाप रे! गुजरात में 9 हजार करोड़ की हेरोइन जब्त, दुनिया की अब  तक की सबसे बड़ी

इस मामले में पकड़े गए आरोपी

इस मामले में पकड़े गए विजय पटेल पुत्र स्व0 दीनानाथ पटेल निवासी चकरा, थाना सिवान, जनपद सिवान (बिहार), जितेंद्र नाथ उर्फ मुन्ना पुत्र स्व. रामनरेश, उसकी पत्नी मीरा देवी उर्फ गुड़िया निवासी कुंडाडीह टोला चंद्रभान नगर, थाना म्योरपुर, हाल पता पूर्वी परासी, थाना अनपरा, सुरेंद्र कुमार यादव उर्फ सोनू पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी अंजानी, थाना म्योरपुर, मनीषा सिंह पत्नी महेंद्र सिंह निवासी बूढादेई, थाना अहरौरा, जिला मीरजापुर हाल-पता कुंडाडीह टोला चंद्रभान नगर, थाना म्योरपुर की पहचान हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी ने 20,000 का नकद पुरस्कार दिया है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …