Breaking News

Himachal Pradesh Accident: कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैवलर बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत

  • कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा

  • ट्रैवलर बस खाई में गिरी

  • हादसे में 7 लोगों की हुई मौत

नेशनल डेस्क:  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक ट्रैवलर बस खाई में गिरी गई। इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई, जब की इस हादसे में 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रैवलर में कुल 17 यात्री सवार थे।

Image

एनएच-305 पर हुआ हादसा
ये हादसा कुल्लू में बंजार घाटी के घियागी इलाके में एनएच-305 पर कल रात 8.45 बजे हुआ। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया।

रात के अंधेरे में बचाव अभियान में काफी मुश्किलें भी आईं लेकिन सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया। इस हादसे में घायल 10 छात्रों में से 5 को जोनल अस्पताल कुल्लू में भर्ती किया गया है और 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है।

Image

हादसे में मरने वाले सातों यात्रियों के शव किए बरामद: SP
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरूदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि औट-लुहरी एनएच-305 पर घियागी के पास एक ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में ड्राइवर समेत 17 लोग सवार थे। इनमें से चार आईआईटी बीएचयू, वाराणसी के छात्र बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में मौके पर दम तोड़ने वाले सातों यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घायला का इलाज अस्पताल में जारी है।

उधर, हादसे की जानकारी मिलने के बाद बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है। वहीं, पुलिस मृतकों का शिनाख्त कर रही है, जिसके बाद इनके परिजनों को जानकारी दी जाएगी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …