Breaking News

UP News: त्योहारों को लेकर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, पुलिस और प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट रहने के दिए निर्देश

  • त्योहारों से पहले सीएम योगी के सख्त निर्देश

  • ‘सार्वजनिक पार्क में स्थापित हो दुर्गा प्रतिमा’

  • ‘पुलिस को विशेष सतर्क रहने की जरूरत’

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए रविवार को सरकारी आवास पर आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मंडल, जोन, रेंज, पुलिस कमिश्नरेट और जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमे उन्होंने कहा कि त्यौहारों का आगामी एक माह का समय संवेदनशील है। इसके मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के साथ सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं और पुलिस की गश्त बढ़ायी जाए।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार व लालू यादव ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ेगा विपक्ष

अपने सरकारी आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अराजक तत्वों से सख्ती से निपटाया जाए। मूर्तियों की स्थापना सड़कों के बजाय सार्वजनिक स्थानों पार्क आदि में स्थापित कराया जाए। जिससे कि सड़क पर सामान्य यातायात प्रभावित न हो। प्रतिमा विसर्जन के लिए अस्थायी तालाब का निर्माण कराया जाए और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी एक माह त्योहार की उमंग से परिपूर्ण होंगे। बाजारों में भीड़ होगी। ऐसे में पुलिस को फुट पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी।

महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि तय रोस्टर के अनुसार गांव व शहर में बिजली आपूर्ति होनी चाहिए। प्रदेश स्तर पर कमिश्नरी और रेंज स्तर पर कंट्रोल रूम सक्रिय रखे जाए। प्रदेश स्तर पर एडीजी कानून-व्यवस्था स्तर पर निगरानी की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलीला हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है। इसमें बड़ी संख्या में आम जन सहभाग करते हैं। देर रात तक रामलीला का मंचन चलता रहता है। ऐसे में सुरक्षा की विधिवत व्यवस्था होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: फिनाले में पहुंचीं जन्नत जुबैर ने ब्लैक ड्रेस में दिखाया अपना Killer अंदाज

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …