हिंडनबर्ग ने टि्वटर एक पोस्ट में बताया है कि जल्द एक और रिपोर्ट सामने आने वाली
अमीर लोगों की सूची में टॉप 35 से बाहर कर दिया गया था
निकोला कॉर्प के खिलाफ सितंबर, 2020 में रिपोर्ट जारी की थी
नेशनल डेस्क: हिंडनबर्ग रिसर्च स्टडी को भला कौन भूल सकता है, जिसकी एक रिपोर्ट ने देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी को महीनेभर में मीलों पीछे जाकर खड़ा कर दिया। भारत सहित दुनियाभर में तहलका मचाने वाले हिंडनबर्ग रिसर्च ने जल्द ही एक और रिपोर्ट जारी करने का दावा किया है। हिंडनबर्ग ने टि्वटर एक पोस्ट में बताया है कि जल्द एक और रिपोर्ट सामने आने वाली है।
सितंबर 2022 में हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद स्टॉक मार्केट क्रैश होने के कारण गौतम अडानी संपत्ति 150 अरब डॉलर से गिरकर 53 अरब डॉलर तक कम हो गई थी, और उन्हें फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में टॉप 35 से बाहर कर दिया गया था। इससे अडानी ग्रुप को करीब 120 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ था। बढ़ते कर्ज के बारे में चिंताओं को बढ़ाने के अलावा 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च स्टडी ने ऑफशोर टैक्स हेवन और स्टॉक हेरफेर के गैरकानूनी उपयोग का सुझाव दिया था।
गुजरात के टाइकून और उनके ग्रुप पर निशाना साधने के बाद अब हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने ‘एक और बड़ा’ खुलासा करने का संकेत दिया है। 23 मार्च को हिंडनबर्ग रिसर्च ने ट्वीट किया: “नई रिपोर्ट जल्द ही-एक और बड़ी रिपोर्ट।” इस ट्वीट ने पूरी दुनिया में लोगों के उत्सुकता जगा दी है, कई लोग सोच रहे हैं कि क्या यह अमेरिकी बैंक के बारे में होगा।
हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नाथन एंडरसन ने कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में डिग्री हासिल की है। इससे पहले हिंडनबर्ग ने इलेक्ट्रिक ट्रक बनाने वाली कंपनी निकोला कॉर्प के खिलाफ सितंबर, 2020 में रिपोर्ट जारी की थी। इसमें कहा गया था कि निकोला ने जून में बिजनेस शुरू किया और जल्द ही उसकी वैल्यूएशन 34 अरब डॉलर पहुंच गई, जो फोर्ड को भी पार कर गई। रिपोर्ट के बाद जनवरी, 2023 तक निकोला की वैल्यूएशन गिरकर 1.34 अरब डॉलर रह गई है।