Breaking News

Pakistan: बलूचिस्तान में हिंदू महिला के शव के अवशेषों से छेड़छाड़, हिंदू समुदाय ने किया प्रदर्शन

  • बलूचिस्तान में हिंदू महिला के शव के अवशेषों से छेड़छाड़

  • हिंदू समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन

  • हिंदू व्यापारियों ने कर दीं अपनी दुकानें बंद

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर अत्याचार का सिलसिला जारी है। हाल ही में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत स्थित एक शमशान घाट में एक हिंदू महिला के शव के अवशेष के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर हिंदू समुदाय के हजारों लोगों ने सोमवार को   प्रदर्शन किया।

Hindu community protests in Balochistan after desecration of remains of Hindu  woman's body

घटना के विरोध में इलाके के हिंदू व्यापारियों ने कर दीं अपनी दुकानें बंद
इस घटना के विरोध में इलाके के हिंदू व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और शाही बाजार एरिया में जमा होकर प्रदर्शन करने लगे। इस विरोध – प्रदर्शन का नेतृत्व महाराज घनश्याम, दीवान हरि चंद और डॉ ननद लाल ने की। हिंदू समुदाय के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अन्य धार्मिक और सियासी संगठन भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। इस दौरान सभी ने लोकल प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंदू व्यापारियों को मिल रही जान से मारने की  धमकियां - hindu traders in pakistan s balochistan receive threats

कलात शहर में हजारों लोगों ने सड़कों पर निकाली रैली
ब्लूचिस्तान के कलात शहर में हजारों लोगों ने सड़कों पर रैली निकाली और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलात के शमशान घाट में एक हिंदू महिला का दाह – संस्कार किया गया था। इसके बाद हिंदू रिवाज के अनुसार, अवशेषों को प्रवाहित किया जाना था लेकिन इससे पहले ही किसी अज्ञात शख्स ने अवशेष के साथ छेड़छाड़ कर दी। इसकी शिकायत करने के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने कुछ नहीं किया था। काफी प्रदर्शन करने के बाद मामले में एक्शन लिया गया। अगर इस मामले में भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में आंदोलन तेज किया जाएगा।

बता दें कि आए दिन पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जाता रहा है। कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान पंजाब प्रांत में एक महिला के साथ मारपीट की गई थी। यहां तक की देश में आए भीषण बाढ़ के दौरान भी हिंदूओं के साथ राहत एवं बचाव कार्य के दौरान भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया गया ।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …