Breaking News

Rahul Gandhi: मैसूर में भारी बारिश में राहुल गांधी करते रहे जनसभा को संबोधित, वीडियो शेयर

  • मैसूर में भारी बारिश में राहुल गांधी करते रहे जनसभा को संबोधित

  • राहुल गांधी ने ट्विटर हैंडल पर किया वीडियो शेयर

नेशनल डेस्क: बीते दिन मैसूर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारी बारिश के बीच भी जनसभा को संबोधित करते रहे। इसका राहुल गांधी ने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा कि ‘‘हमें कोई नहीं रोक सकता।” जनसभा में मौजूद लोग भी राहुल गांधी के साथ भीगते रहे और कांग्रेस के पक्ष में नारे लगाए।

Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi kept giving speech in heavy rain in Mysuru | Rahul Gandhi: तेज बारिश में राहुल गांधी देते रहे भाषण, बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता | Hindi

जानकारी के अनुसार शहर के बाहरी इलाके में जैसे ही राहुल गांधी जनसभा स्थल पर पहुंचे, अचानक तेज बारिश होने लगी। जब वायनाड के सांसद गांधी ने अपना भाषण जारी रखने का फैसला किया तब लोगों ने उनके पक्ष में नारे लगाए।<

/p>

बारिश इस यात्रा को नहीं रोक सकती है: राहुल 

राहुल ने कहा, भारत को एकजुट करने से, हमें कोई नहीं रोक सकता। भारत की आवाज़ उठाने से, हमें कोई नहीं रोक सकता। कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी, भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता।” गांधी ने कहा, ‘‘ नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और इस नदी में आप नफरत और हिंसा का कोई अंश नहीं देखेंगे। (इसमें) केवल प्यार एवं भाईचारा ही होंगे क्योंकि यही भारत का इतिहास है और यही उसके DNA में है।”

Rahul Gandhi s speech amidst torrential rain photo video viral Bharat Jodo Yatra | मैसूर में मूसलाधार बारिश के बीच राहुल गांधी ने दिया भाषण, फोटो-वीडियो वायरल | Hindi News, राष्ट्र

बदनाडू से मैसुरू तक 10 किलोमीटर तक चले राहुल गांधी

आपको बता दें कि इससे पहले दिन में राहुल गांधी बदनाडू से मैसुरू तक 10 किलोमीटर तक चले और सड़क के किनारे खड़े लोगों ने उनका स्वागत किया। पुलिस भीड़ को संभालती नजर आई। राहुल ने बाद में कहा कि भाजपा और आरएसएस द्वारा फैलाई जा रही नफरत एवं हिंसा को रोकने” पर केंद्रित ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को कोई भी चीज नहीं डिगा सकती।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …