दिव्यांग बच्चों की अनोखी होली
सरेबल पॉलिसी से पीड़ित बच्चों ने पेश की मिसाल
सरेबल पॉलिसी से पीड़ित बच्चे व उनके परिजनों का भी मनोबल बढ़ता
National Desk: देश प्रदेश और विदेश से आये दिव्यांग बच्चों में उत्साहवर्धन के लिए रखा गया होली मिलन समारोह. कहते है अगर हौसला बुलन्द हो तो कुछ भी हो सकता है और यह मिसाल कायम किया है प्रयागराज में विकलाँग बच्चो ने। विकलांग बच्चों की होली खेलते देख सभी लोग दंग रह गये । मौका था होली के बहार का, होली के गीतों की धुन पर थिरकते और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते यह विकलांग बच्चे मानो पूरी दुनिया को होली के रंग में डूबा देना चाहते हैं। और पूरी तरह से जश्न में डूबे हुए है।
प्रयागराज के मशहूर डॉक्टर जीतेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में सरेबल पॉलिसी और अन्य दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए होली मिलन समारोह रखा गया। समारोह के दौरान बच्चे सभी ने जमकर रंग गुलाल उड़ाए और समाज को सौहार्द का संदेश दिया। अभिभावको के साथ बच्चों ने जमकर होली खेली । होली में विदेशी बच्चो ने भी जम कर होली खेली और रगों से अपने आप को सराबोर कर लिया।
समारोह में बच्चों की होली खेलते देख परिवार के लोग भी खुशी से झूम उठे इस दौरान नेपाल, बांग्लादेश के साथ साथ देश के अन्य प्रदेशों से ऐसे लोग आए थे जो अपने बच्चों को यहां इलाज करा रहे हैं समारोह के आयोजक डॉ जितेंद्र ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सरेबल पॉलिसी से पीड़ित बच्चे व उनके परिजनों का भी मनोबल बढ़ता है। दिव्यांग बच्चों की अनोखी होली पिछले कई सालों से मनाई जा रही है बच्चों और अभिभावकों ने होली खेलने के साथ साथ रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए ।
समारोह में हिस्सा लेने आए अभिभावकों ने कहा कि उनका बच्चा सरेबल पॉलिसी से पीड़ित है लेकिन हर साल वह होली मिलन के अनोखे कार्यक्रम में हिस्सा लेने जरूर आती है इस समारोह से उनके बच्चे को अलग ऊर्जा मिलती है ।
गौरतलब है कि हर वर्ष सरेबल पॉलिसी से पीड़ित बच्चों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है ।डॉक्टर जितेन्द्र कुमार जैन बताते हैं कि इस बीमारी से पीड़ित बच्चों का मनोबल बढ़ाना सबसे बड़ा इलाज है। बीते कई सालों से इसी तरह का कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है। जिसमें भारी संख्या में सरेबल पॉलिसी से पीड़ित बच्चे एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं और एक दूसरे के साथ गले मिलकर खुशी जाहिर करते हैं।