Breaking News

कार की रफ्तार धीमी होने के कारण गृह मंत्री अनिल विज बाल-बाल बचें,

  • हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बाल-बाल बचें,

  • सरकारी वाहन का ‘शॉक एब्जॉर्बर’ टूट गया,

  • कार की रफ्तार धीमी होने के कारण बचाव हो गया,

(हरियाणा डेस्क) हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बाल-बाल बचें।दरअसल केएमपी एक्सप्रेस-वे पर उनके सरकारी वाहन का ‘शॉक एब्जॉर्बर’ टूट गया और वह बाल-बाल बच गए। बता दें कि घटना उस समय हुई जब विज पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के लिए अंबाला कैंट से गुरुग्राम जा रहे थे।कार की रफ्तार धीमी होने के कारण बचाव हो गया।

haryana home minister vij s car s  shock absorber  breaks narrowly escapes

सोमवार रात को गृह मंत्री अनिल विज ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और कहा कि“अंबाला कैंट से गुरुग्राम जाने के दौरान चमत्कारिक रूप से बच गया, जब केएमपी रोड पर मेरे सरकारी वाहन मर्सिडीज बेंज इंड ई200 के शॉकर के दो टुकड़े हो गए.”

भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कार और टूटे हुए हिस्से की तस्वीरें भी पोस्ट कीं. उन्होंने बताया कि जब कार कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर चल रही थी, तो अचानक शॉक एब्जॉर्बर टूट गया. विधायक अनिल विज ने कहा कि सौभाग्य से घटना के समय कार धीमी गति से चल रही थी.विज ने कहा, “चालक की तरफ का शॉक एब्जॉर्बर टूट गया। इसके बाद चालक कार को वर्कशॉप ले गया।” उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। विज ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने पार्टी नेता घनश्याम सराफ की कार से यात्रा की।

About Sonal Pandey

Check Also

MBBS की पढाई को लेकर IMA की सरकार को चेतावनी

MBBS की पढाई को लेकर IMA की सरकार को चेतावनी राज्य सरकार मेडिकल एजुकेशन में …