बरेली में दर्दनाक हादसा
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
किसी ने नहीं लगाया था हेलमेट
उत्तरप्रदेश डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली में उस समय हड़कंप मच गया, जब तेजी से जा रही बाइक आपस में टकरा गईं। इस सड़क हादसे में पिता-पुत्र पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हे बरेली के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। जहां तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना थाना नवाबगंज के पीलीभीत रोड की है। सभी घायल और मृतकों की पहचान की गई है। वहीं पुलिस ने इस घटना को करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जिसके चलते घायलों के अच्छे इलाज के लिए प्रशासन के अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए हैं। दरअसल बरेली के कस्बा नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ईध जागीर का रहने वाले जाकिर अपने परिवार के साथ दो मोटर साइकिलों से पीलीभीत की एक दरगाह पर हाजरी देने गया था।तभी पीछे से आया तेज रफ्तार वाहन सभी को रौंदते हुए निकल गया।
इस बीच, पीछे से आ रहे पीलीभीत के थाना न्यूरिया के गांव बसंतापुर निवासी बाइक सवार अजय प्रिय भी सड़क पर पड़ी बाइकों से टकराकर घायल हो गए। हादसे में जाकिर, बेटे कैफ और दूसरी बाइक पर सवार अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान जैबुननिशा ने भी दम तोड़ दिया। घायल आलिया, मुस्कान और अजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, तीनों में से किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था।
वही एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने जानकरी देते हुए बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के गरगइया पीलीभीत रोड़ पर तीन मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई थी। जिसमें 3 लोग घायल हुए है और चार लोगों की मौत हो गई है। घायलों में तीन लोगों को सीएचसी से निकलकर बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतकों की शिनाख्त हो गई है। परिजनों को घटना की सूचना भी दे दी गई है। शवों का पोस्टमार्टम कराने के साथ मुकदमा दर्जकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।