Breaking News

आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बाइक की टक्कर से AC बस में लगी आग, 2 की मौत और 6 यात्री झुलसे

  • आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा

  • बाइक की टक्कर से AC बस में लगी आग

  • 2 की मौत और 6 यात्री झुलसे

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर गांव के पास रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। बाइक व दोनों युवक भी बस में फंस कर लगभग 100 मीटर घिसटते चले गए। इसके चलते बस में भी आग लग गई।

आजमगढ़: बाइक की टक्कर से AC बस में लगी भीषण आग, 2 की मौत 6 यात्री झुलसे, 10  मिनट में जलकर हुई राख

बस में आग लगी देख यात्रियों ने फौरन कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं इस आग में 6 यात्री झुलस गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार प्राइवेट एसी बस मऊ से दिल्ली जा रही थी। घटना की सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

मृतकों की शिनाख्त
बस की चपेट में आए दो युवकों की मौत के बाद मृतकों की शिनाख्त उनके मोबाइल से हुई। हादसे में रविंद्र (25) और पिंटू (35) निवासी बड़सरा इमाम कप्तानगंज की मौत हुई है। बाइक सवार दोनों युवक किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

fire Bike and bus collision in rajgarh Two people dead mpap | बाइक से टक्कर  के बाद बस में लगी भीषण आग, दो की मौत जिसमें एक जिंदा जला

बाइक की टंकी फटने पर लगी आग
आजमगढ़ से दिल्ली जा रहे यात्री ने बताया कि कृष्णा ट्रैवेल्स की बस से सभी जा रहे थे। सामने चल रही बाइक में बस ने टक्कर मारी, बाइक बस के नीचे आ गई। तेज आवाज में बाइक की टंकी फटी, इसके बाद बस में आग लग गई। वहीं, यात्री ने कहा कि सारा सामान भी जल गया। यहां तक कि पैरों में पहनने के लिए चप्पल तक नहीं बची हैं।

घटना की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया के साथ ही सीओ बूढ़नपुर गोपाल स्वरूप वाजपेई भी मौके पर पहुंच गये थे और बचाव व राहत कार्य में जुटे थे।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …