हिमाचल प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसा
एक महिला और उसके 6 साल के बच्चे की मौत
पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी
(नेशनल डेस्क) हिमाचल प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है जिसमें एक महिला और उसके 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. दोनों की मौत एक ट्रक की चपेट में आने से हुई है जबकि महिला के पति घायल बताए जा रहे हैं और उना के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.घटना मंगलवार की बताई जा रही है जिसमें अचानक मोटर साइकिल के फिसल जाने से महिला और उसका बच्चा सड़क पर गिर गए जबकि उनके पति दूसरी तरफ गिरे. इस बीच बंगाणा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटे को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों में 23 वर्षीय स्वर्ण कौर और उसका 6 वर्षीय बेटा वंशप्रीत शामिल हैं, जो पंजाब के पटियाला जिले के भभौर गांव के रहने वाले थे। वहीं हादसे में मृतका का पति करनैल सिंह घायल हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को जब वह बंगाणा के ननावीं के पास पहुंचे तो उनकी बाइक स्किड़ हो गई और बंगाणा की तरफ से जा रहे ट्रक की साइड से टकराने के बाद महिला व बच्चा ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गए, जबकि बाइक चालक दूसरी तरफ गिरा। हादसे में महिला व छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि करनैल भी घायल हुआ है। एसडीएम अंब योगराज धीमान ने पीडि़त परिवार को 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। उधर, एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।
SHO बाबू राम ने बताया कि स्वर्ण कौर और वंशप्रीत पक्की सड़क पर जा गिरे और बंगाणा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आने से दोनों मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पत्नी और बेटे की मौत होने पर करनैल सिंह फूट फूट कर रोया, जिसे घटनास्थल पर एकत्रित लोगों ने ढांढस बंधाया।