एनटीपीसी के खिलाफ एक बार फिर किसान सड़को पर उतर आए
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया
किसानों ने नारेबाजी और प्रदर्शन करना शुरु कर दिया
यूपी डेस्क: यूपी के ग्रेटर नोएडा में एनटीपीसी (NTPC) दादरी क्षेत्र के 24 गांवों के किसानों के परिवारों की महिलाएं, पुरुष और बच्चे मुआवजा, और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर एनटीपीसी के खिलाफ एक बार फिर सड़को पर उतर आए। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए एनटीपीसी के मुख्य मार्ग को छावनी में तबदील कर दिया। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इसके बाद किसानों ने नारेबाजी और प्रदर्शन करना शुरु कर दिया।
किसानो का कहना हैं कि जब तक उनकी मागें पूरी नहीं होंगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। किसानो ने तेजपाल नागर को घेर रखा हैं।सभी किसान मंगलवार की सुबह 9:00 नागर के आवास पर पहुंचें। किसानों की मांग है कि ग्रेटर नेाएडा अथाॅरिटी की ओर से दर्ज कराया गए सभी मुकदमें वापस लिए जाए।
दरअसल मामला यह है कि एनटीपीसी के प्लांट बनाते समय किसानो से वादा किया गया था कि यहां क्षेत्रीय युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। बच्चों की पढ़ाई के लिए अच्छे स्कूल और अस्पताल खोले जाएंगे, ताकि क्षेत्रीय लोगों को लाभ मिल सकें । सामुदायिक भवन बनेंगे, लेकिन एनटीपीसी अपने वादों को 30 साल में भी पूरा नही कर पायी।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सुखबीर पहलवान ने कहा कि एनटीपीसी में करीब 24 गांवों की जमीन का अधिग्रहण में किया गया था, जिसके लिए एनटीपीसी ने किसानों को 6 रुपये प्रति गज के हिसाब से मुआवजा दिया था। वहीं इस वित्तीय वर्ष में कुछ किसानों को 120 रुपये प्रति गज के हिसाब से मुआवजा दिया गया था। दोनों मुआवजे की दर में बहुत अंतर होने के चलते किसान आंदोलन करके एक समान मुआवजा दर की मांग कर रहे हैं।साथ ही किसानों के परिवार को एक व्यकि्त को NTPC में नौकरी देने का वादा किया था।