Breaking News
mukhtar abbas naqvi in agra

ताज नगरी में योग साधना… मुख्तार अब्बास नक्वी के साथ सैकड़ों लोगों ने किया योग

जिसने योग अपनाया, रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया

स्वास्थ्य जीवन जीना है जिंदगी की जमा पूंजी

योग करना है रोग मुक्त जीवन की कुंजी

 

एक तरफ ताज की खूबसूरती.. दूसरी तरफ स्वास्थ्य को निरोग बनाने का नजारा… ताजनगरी में जगह जगह योग शिविरों का आयोजन किया गया… आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए आगरा में विभिन्न पर्यटक स्थल, स्मारक, पार्क और अन्य खुले स्थानों पर करीब 8 लाख लोगों ने योग किया…

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया योग

इसी कड़ी में फतेहपुर सीकरी में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में बतौैर मुख्यअतिथि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शिरकत की… यहां उन्होंने सैंकड़ों लोगों के साथ खुद भी योग किया और योग का महत्व लोगों को समझाया… उन्होंने कहा कि कि देश भर के 75 स्थानों पर योग के कार्यक्रम हो रहे है… 16 स्थानों पर प्रमुखता से कार्यक्रम किया जा रहा है… इन 16 स्थानों में फतेहपुर सीकरी को भी शामिल किया गया है…

विश्व शांति के लिए तोहफा है ‘योग’

आगरा अपने आप में ऐतिहासिक स्थान है… आगरा की सुगन्ध पूरे विश्व में अलग अलख जगाती है… ऋषि मुनियों से मिला योग सेहत और विश्व शांति के लिए गिफ्ट हैंपर है… इसका प्रचार- प्रसार होना चाहिए… आज दुनिया भर में योग को स्वीकार किया जा चुका है…

महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

वहीं ताजमहल, आगरा किला, एतमादुद्दौला, एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम व अन्य पर्यटक स्थलों पर भी आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन किए गए… विभिन्न विभागों के अलावा एनजीओ, सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं ने आयोजन में भाग लिया…  महिलाओं ने ताज के साये में योग करके मानसिक तनाव को खत्म करने के लिए योग की महत्ता को बताया

हर रोज करना है योग

योग दिवस के इस मौके पर हर तरफ स्वस्थ्य और निरोगी काया के लिए योग हो रहा है… लेकिन हमें ये ध्यान रखना होगा कि, निरोगी काया पाने के लिए मात्र एक दिन विशेष नहीं. अगर रोगों को हराना है और स्वस्थ्य जीवन अपनाना है तो योग को प्रतिदिन करते जाना है

About Mansi Sahu

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …