Breaking News

मैं जेल जाने को भी तैयार हूं’, महुआ मोइत्रा का लोकसभा स्पीकर पर गंभीर आरोप

  • महुआ मोइत्रा ने लोकसभा स्पीकर पर लगाए गंभीर आरोप

  • अधीर रंजन चौधरी ने लिखी चिट्ठी

  • अडानी मामले में जेपीसी जांच पर अड़ा विपक्ष

नेशनल डेस्क: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। सदन से लेकर सड़क तक विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है। दोनों सदनों में सुचारू रूप से कार्यवाही नहीं चल पा रही है। बार-बार स्थगित हो रही है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर सदन में विपक्षी सदस्यों को बोलने नहीं देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है।

                            'मैं जेल जाने को तैयार', महुआ मोइत्रा ने लोकसभा स्पीकर पर लगाए गंभीर आरोप

महुआ मोइत्रा ने एक ट्वीट कर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर माइक बंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बीते तीन दिनों के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने सिर्फ भाजपा सांसदों को ही माइक पर बोलने की अनुमति दी और उसके बाद सदन को स्थगित कर दिया। विपक्ष के एक भी सांसद को बोलने नहीं दिया गया। लोकतंत्र खतरे में है।” टीएमसी सांसद ने आगे कहा कि मैं इस ट्वीट के लिए जेल जाने के लिए भी तैयार हूं। इससे पहले, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी माइक बंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में स्पीकर को चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने कहा कि मेरे सीट के पास लगा माइक पिछले तीन दिनों से बंद है। मैं अपनी बात सदन के सामने नहीं रख पा रहा हूं।

संसद के दोनों सदनों में विपक्ष और सरकार के बीच जबरदस्त घमासान के चलते लगातार तीसरे दिन काम नहीं हो सका है। राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर भाजपा सांसद उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। निशिकांत दुबे ने राहुल के आचरण की जांच की मांग की है। वहीं, कांग्रेस अदाणी मुद्दे पर जेपीसी की मांग को लेकर सरकार पर हमला कर रही है।

                             

दरअसल, राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर, अडानी मुद्दे को लेकर बीजेपी और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जेपीसी जांच कराने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी लंदन में राहुल की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद से माफी मांगने की मांग कर रही है।

                         

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …